HomeBike2025 KTM 390 Adventure S हुआ लॉन्च, धांसू फीचर्स के साथ, कीमत...

2025 KTM 390 Adventure S हुआ लॉन्च, धांसू फीचर्स के साथ, कीमत है इतनी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

KTM बाइक जो की काफी जानी मानी स्पॉट बाइक बनाने वाली है और हमारे देश में भी काफी फेमस है। अब कंपनी अपनी एक और नई स्टाइलिश बाइक बाजार में पेश करने जा रही है, जिसका नाम 2025 KTM 390 Adventure S रखा गया है। आपको बता दे, इस बाइक को कंपनी ने इसी साल 30 जनवरी को लॉन्च कर दिया है। बाइक का दमदार इंजन परफॉर्मेंस, स्टाइलिश लुक को लोगो को अपनी ओर खींच रहा है, खासकर युवाओं को इस बाइक का लुक सबसे अधिक पसन्द आ रहा है, 

जिसके कारण अब इस बाइक की चार्ज भी शुरु हो चुकी है, और लोग इसके बारे में जानना चाहते है, तो इसलिए आज के इस आर्टिकल में हमने आपको इस 2025 KTM 390 Adventure S के बारे में पूरी जानकारी समझाया है, जिसे पढ़कर आपको यह बात का पता चल जाएगा, कि इस बाइक को खरीदना आपके लिए सही होगा या फिर नहीं, तो ध्यान से पूरा आर्टिकल जरूर पढ़ें। 

KTM 390 Adventure S Design 

कम्पनी ने बाइक के लुक को स्टाइलिश और मॉडर्न देने के लिए काफी ज्यादा मेहनत किया है, जो बाइक देखते ही पता चल जाता है। इस बाइक के फ्रंट में 21 इंच और रियर में 18 इंच का wire – spoked व्हील्स लगाए गए है, और इसके टायर भी ट्यूबलेस टायर है। इसके अलावा इसमें आपको LED प्रोजेक्टर हैडलैंप लगा मिलता है, और इसमें लगा DRL के कारण बाइक का लुक देखने में और भी स्टाइलिश लगता है।

कंपनी ने बाइक की पूरी बॉडी एयरोडायनेमिक डिजाइन की बनाई है, जो बाइक को तेज रफ्तार में स्थिर रखने में मदद करती है। इस बाइक की ग्राउंड क्लियरेंस 220 mm है, यानी आप अगर चाहे तो बाइक को किसी भी प्रकार के ऊबड़-खाबड़ रास्तों में बिना कोई परेशानी के चला सकते है। 

बाइक का वजन भी बहुत भारी नहीं रखा गया है, ताकि बाइक चलाते वक्त कहीं दिक्कत न आए। यदि आपको बाइक ऑफ रोडिंग का शौक है, इस बाइक से आप कर सकते है। इसके अलावा इस बाइक को आपको तीन राइडिंग मोड भी देखने मिलते है, पहला स्ट्रीट, दूसरा ऑफ रोड और तीसरा रेन मोड्स, इनमें से किसी भी मोड को अपने अनुसार सलेक्ट करके अपनी बाइक चला सकते है। 

KTM 390 Adventure S Features & Specifications 

इस शानदार 2025 KTM 390 Adventure S बाइक में कंपनी ने ढेरों कमाल के फीचर्स दिए हुए है, जिसे हमने आपको आगे अच्छे से बताया है। सबसे पहले तो इस बाइक में आपको एक TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा हुआ मिलेगा, जो ब्ल्यूटूथ कनेक्टिवी को सपोर्ट करता है।

इसके साथ ही इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन, स्विचैबल रियर ABS, जैसे अन्य कई कमाल के फीचर्स देखने को मिलता है, जो इस बाइक को लुक में स्टाइलिश के साथ साथ अनेकों फीचर्स से लैस बनाता है।

KTM 390 Adventure S Engine Performance 

यह 2025 KTM 390 Adventure S बाइक स्टाइलिश और मॉडर्न लुक के साथ पावरफुल इंजन के लिए दमदार परफॉर्मेंस भी देती है। इसके लिए इस बाइक में 399cc का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर वाला इंजन लगा हुआ है, जो 45.3 bhp का पावर और 39 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट कर सकती है। इसमें आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स देखने मिलेगा। बाइक की परफॉर्मेंस अधिक से अधिक हो सके, इसके लिए गाड़ी हल्की और बेहद ही मजबूत चेसिस का इस्तेमाल किया गया है। साथ वो इस बाइक में मौजूद  क्विक शिफ्टर से बाइक की गियर शिफ्टिंग और भी ज्यादा बेहतरीन बन जाती है। इसके अलावा बाइक के आगे और पीछे दोनों तरफ ही आपको WP APEX सस्पेंशन देखने को मिलता है। 

KTM 390 Adventure S Price in India 

हालांकि, आपको बता दे, 2025 KTM 390 Adventure S Price की बुकिंग करना पिछले साल यानी 2024 के दिसम्बर से शुरू कर दिया है, जिसको इसी साल 30 जनवरी को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। अब अगर हम बात करे तो इसकी कीमत 3.5 लाख रूपये से शुरू होकर 3.8 लाख रूपये तक जाती है। ये कीमत जो हमने आपको बताई है, वो ex showroom price है। आपके शहर में यह कीमत ऊपर या नीचे यानी हल्का सा फर्क देखने को मिल सकता है।

 हालांकि, ये कहा जा रहा है, इस बाइक के मार्केट में लॉन्च होते है, इसकी सीधी टक्कर रॉयल एनफील्ड हिमालियन 450 से देखने को मिल सकती है। 

यह भी पढ़ें:Honda ZR-V Hybrid SUV: जल्द होगा भारत में लॉन्च, तगड़े फीचर्स और शानदार डिजाइन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
sudhir
sudhirhttp://motorshala.com
My name is S.Kumar, and I am a web developer. I Have 2 years of experience and this is my website on which I keep posting posts related to automobile, tech, government schemes, and jobs
RELATED ARTICLES

Most Popular