HomeBikeTVS Star City Plusलेने से पहले जाने ले, इसके फीचर्स और क़ीमत

TVS Star City Plusलेने से पहले जाने ले, इसके फीचर्स और क़ीमत

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

TVS कंपनी देश की काफी जानी मानी टू – व्हीलर कंपनी में से एक है, जिसे कई लोग पसंद करते है और यही कारण है कि देशभर में इनके करोड़ों ग्राहक है, जो इनकी बाइक इस्तेमाल करते है। अपने इसी भरोसे को मजबूत रखने के लिए tvs कंपनी ने ऐसी ही शानदार बाइक लाई है, जो मध्यम वर्गीय परिवार के लिए एकदम सही है और बजट में आती है। हम बात कर रहे है, TVS Star City Plus बाइक के बारे में, जिसका लुक दिखने में काफी स्टाइलिश है। आज हम आपको इसी TVS Star City Plus bike की जानकारी बताने वाले है, तो इसलिए ध्यान से पढ़े, ताकि अच्छे से जानकारी समझ आ सके।

TVS Star City Plus का शानदार डिजाइन 

अगर हम बात करे, TVS स्टार सिटी प्लस बाइक के डिजाइन की तो, बाइक का लुक दिखने में बहुत ही स्टाइलिश और स्पोर्टी लगता है। बाइक के फ्यूल टैंक के साइड में 3D logo में TVS स्टार सिटी प्लस लिखा हुआ है, जिससे बाइक और अधिक स्टाइलिश दिखती है। बाइक के आगे Full LED हैडलैंप लगा है, जो कि metallic bezels के साथ आता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि 110cc वाले बाइक सेगमेंट में tvs स्टार्ट सिटी प्लस एकमात्र बाइक है, जिसमे ये headlamps लगा है। बाइक में लगा हैडलैंप्स high-beam वाली है, मतलब इसकी लाइट दूर तक जाती है, जिससे अंधेरे में बाइक चलाते वक्त आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी। वहीं अगर बाइक के हैंडलबार को देखें तो ये भी सही दूरी में मौजूद है,

जिससे बाइक का हैंडल पकड़ने में और बाइक कंट्रोल करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। बाइक का डिजाइन तो जबरदस्त है ही साथ ही इसके आराम का भी कंपनी ने खूब ख्याल रखा है। बाइक की सीट बहुत ही आरामदायक बनाई गई है, जिससे बाइक चलाते वक्त आपको आराम मिलेगा। इसके अलावा लंबी दूरी के सफर में भी इसकी सीट आपको आराम देती है, और कमर दर्द की दिक्कत नहीं आती है। इस बाइक में सीट 785 mm की ऊंचाई पर है, जो बिल्कुल सही है, बैठने में कोई दिक्कत नहीं आती है। 

TVS Star City Plus Features & Performance

इस शानदार बाइक में कई कमाल के फीचर्स देखने मिलते है, जो इसे और ख़ास बनाता हैं। इसमें Full LED headlamp के साथ साथ इसके USB चार्जिंग पोर्ट के जरिए आप अपना मोबाइल भी चार्ज कर सकते है। बाइक की ब्रेकिंग सिस्टम भी काफी अच्छी है, जहां आगे की तरफ 130 मिमी का ड्रम ब्रेक और पीछे 110 मिमी का ड्रम ब्रेक लगा हुआ है। बाइक के आगे टेलिस्कोपिक फोर्क दिया है और पीछे 5 स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है, जिससे बाइक चलाते वक्त सड़कों के ऊबड़ खाबड़ रास्तों में भी कोई परेशानी नहीं होगी। अपने रोजमर्रा के कार्यों और शहरी ट्रैफिक के हिसाब से इस बाइक को लेना बिल्कुल सही है।

वैसे तो बाइक में कई फीचर्स है, उनमें से सबसे अच्छा फीचर्स का नाम side stand cut-off फीचर्स है। इसमें अगर आपकी बाइक का साइड स्टैंड लगा है, और आप बाइक स्टार्ट करेंगे, तो नहीं होगा। बाइक का साइड स्टैंड उठाने पर ही बाइक का इंजन शुरू होगा। सुरक्षा के नज़रिए से देखा जाए तो ये फीचर्स सबसे जरूरी है, क्योंकि कई बार साइड स्टैंड लगा रहने के कारण बाइक चलाते वक्त हादसे होने का खतरा बढ़ जाता है।  

TVS Star City Plus Engine 

अगर बात करे इस बाइक के इंजन के बारे मे तो इसमें 109.7 cc का पावरफुल एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है, जो 7000 आरपीएम पर 8.2 bhp और 5000 आरपीएम पर 8.7 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही बाइक में 4 गियरबॉक्स है, जिससे बाइक की स्पीड अपने अनुसार कर सकते है। इसके अलावा बाइक में किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट दोनों ही दिया गया है। ये बाइक लगभग 65 प्रति लीटर की माइलेज देती है, जिसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा की है। इसमें 10 लीटर की कैपेसिटी का फ्यूल टैंक है, जिसको एक बार फुल करने पर लगभग 600 किलोमीटर की तय कर सकते है। बाइक का कुल वजन 110 किलोग्राम है, यानी ये बहुत वजनदार बाइक नहीं है। 

TVS Star City Plus On Road Price 

हमने TVS स्टार सिटी बाइक में मौजूद सभी फीचर्स तो समझ लिया, अब हम जानेंगे कि इसकी क्या कीमत है, तो आपको बता दे, शहर के अनुसार कीमतों में थोड़ा – बहुत का फ़र्क देखने मिल सकता है। बाइक मॉडल के मुताबिक कीमत अलग अलग है। यहाँ हमने बाइक के On road price बताया है।

इसमें दो मॉडल है, जिसकी कीमत हम बताने वाले है. पहला है TVS Star City Plus Drum जिसकी कीमत 94,173 रुपए है, जबकि दूसरा मॉडल यानी Star City Plus Disc को आप 97,576 रुपए में खरीद सकते है। हालाँकि, आपके शहर के tvs बाइक शोरूम में इस बारे में एक बार जरूर पता कर TVS ले और जो मॉडल आपको पसंद आए उसे चुनकर खरीद सकते है।

Recommend :- Aprilia RSV4 XTrenta Price

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
sudhir
sudhirhttp://motorshala.com
My name is S.Kumar, and I am a web developer. I Have 2 years of experience and this is my website on which I keep posting posts related to automobile, tech, government schemes, and jobs
RELATED ARTICLES

Most Popular