MG Windsor EV Car:आजकल देखा ही होगा कि अचानक से देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है, और लोग भी अब धीरे धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ जा रहे है। इसी मांग को देखते हुए कई कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही है, उनमें से ही एक कम्पनी है MG Motors जिन्होंने हालही में भारतीय बाजार में अपना इलेक्ट्रिक कार लॉन्च किया है, जिसका नाम MG Windsor EV रखा गया है। कार का डिजाइन देखने में बहुत ही मॉडर्न और प्रीमियम लुक लगता है, जिसके बारे में अब जानना चाहते है, तो MG Windsor EV से जुड़ी हर जानकारी आपको बताया है, ताकि आप आपको पता चले कि इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदना फायदेमंद रहेगा
इसलिए आज के इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको MG Windsor EV Car से संबंधित पूरी जानकारी बताई है, साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी द्वारा दिए गए सभी स्मार्ट फीचर्स भी अच्छे से समझाया है, तो इसे ध्यान से पूरा जरूर पढ़ें।
यह भी पढ़ें: Tata Nexon CNG Red Dark Edition launched, गजब के फीचर्स, कीमत है मात्र इतनी
MG Windsor EV Car Design
इस MG Windsor EV Car के डिजाइन को स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देने के लिए MG कंपनी ने काफी मेहनत किया है, जिसकी लोग खूब तारीफ भी कर रहे है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को 4 अलग रंगों में लॉन्च किया है, जिसमें पर्ल वाइट, स्टारबर्स्ट ब्लैक, टॉरक्वॉइज ग्रीन और क्ले बीज ये सब कलर ऑप्शन उपलब्ध है। इनमें से जो रंग आपको पसंद आए, उसे खरीद सकते है। यह इलेक्ट्रिक कार 5 सीटर की कैपेसिटी के साथ आता है, जिसमें बैठने पर बहुत ही आरामदायक अनुभव आता है।
अगर हम बात करे इस इलेक्ट्रिक कार की पूरी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई के बारे में तो इसकी लंबाई 4295 mm, चौड़ाई 2126 mm और ऊंचाई 1677 mm है। कार का wheelbase 2700 mm का रखा गया है। इसके अलावा इस कार का ground clearance 186mm का है। अब अगर हम कार के पीछे की तरफ जाए तो वहां आपको जगह की कोई दिक्कत न आए, इसका भी MG कंपनी ने ध्यान रखते हुए 604 लीटर का काफी बड़ा बूट स्पेस दिया है, जिसमें आप अपने सभी सामान आसानी से रखकर यात्रा कर सकते है।
MG Windsor EV Car Features & Performance
इस MG Windsor EV Car में कई सारे कमाल और स्मार्ट फीचर्स दिए गए है, जिसे हमने विस्तार से बताया है। इसके अंदर आपको 15.6 इंच का बड़ा सा टचस्क्रीन डिसप्ले लगा मिलता है। साथ ही कार के ऊपर की तरफ एक पैनोरमिक ग्लास सनरूफ भी दिया गया है, जो कार को प्रीमियम लुक देता है। इसके अलावा इसमें 8.8 इंच का डिजिटल क्लस्टर भी दिया गया है। इस कार के फ्रंट और रियर दोनों ही तरफ डिस्क ब्रेक मिलता है, जो ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाता है।
एडवांस फीचर्स देने के साथ कंपनी ने अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए कई जरूरी सेफ्टी भी दिए है, जैसे हादसे में आपके बचाव के लिए 6 एयरबैग्स लगे है, और एंटी थेफ्ट अलार्म, सीट बेल्ट वार्निंग, और भी कई स्मार्ट फीचर्स इस इलेक्ट्रिक कार में मौजूद है।
MG Windsor EV Car Battery Range
हमने MG Windsor EV Car के साथ आने वाले सभी फीचर्स को तो समझ लिया, अब हम जानेंगे इस कार में लगी बैटरी कितनी पावरफुल है। इसमें Lithium-ion की बैट्री लगी है, जिसकी कैपेसिटी 38kWh की है, जो 134 bhp का पावर और अधिकतम 200Nm का टॉर्क पैदा कर सकती है। अब हम इसकी बैटरी चार्ज होने का समय भी जान लेंगे। इसके DC चार्जिंग (50kWh) से 55 मिनट में बैटरी 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है, जबकि AC चार्जिंग (7.4kWh) द्वारा लगभग 6.5 घंटे में इसकी बैटरी फुल चार्ज हो जाती है।
अपने इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी यह दावा करती है, की एक बार इसकी बैटरी फुल चार्ज करने पर आप लगभग 331 किलोमीटर तक की दूरी बिना किसी परेशानी के तय कर सकते है। यह रेंज बहुत अच्छी है, खासकर जब आपको कोई लंबी यात्रा में जाना हो, तो कोई दिक्कत नहीं आएगी।
MG Windsor EV Car Price in India
कंपनी ने अपने MG Windsor EV Car को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। इन सभी वेरिएंट के नाम Excite, Exclusive, और Essence है। वेरिएंट के मुताबिक कीमतों में देखने मिलता है, जो कि 12 लाख से शुरू होकर 14 लाख रुपए तक जाता है। यह कीमत हमने आपको Ex showroom price बताया है। आपके शहर में ये कीमतों में फ़र्क देखने मिल सकता है।