Triumph मोटोसाइकिल कंपनी ने हालही में भारत में अपनी नई शानदार लुक वाली बाइक लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Triumph Speed Twin 1200 RS रखा गया है। अगर आप स्टाइलिश लुक के साथ- साथ दमदार परफॉर्मेंस देने वाली बाइक की तलाश में है, तो ये बाइक आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।आज के इस आर्टिकल में हम आपको Triumph Speed Twin 1200 RS से जुडी हर जरुरी जानकारी बताने वाले है, जैसे बाइक का डिजाइन कैसा है, इसमें कितना पावरफुल इंजन लगा हुआ है, साथ ही इसमें कौन-कौन से नए फीचर्स देखने को मिलेगा, ये सब हमने पूरे विस्तार से इस आर्टिकल में समझाया है, तो ध्यान से पूरा पढ़े।
Triumph Speed Twin 1200 RS Design
अगर हम Triumph Speed Twin 1200 RS के डिजाइन की तरफ नज़र डाले तो, दिखने में ये बाइक बेहद ही क्लासिक और मॉडर्न लगता है। बाइक के आगे गोल आकार का एक हैडलाइट देखने मिलता है, साथ ही टियर ड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक है। इसके अलावा बाइक की सीट का डिज़ाइन सिंगल-पीस फ्लैट है, जो को धाकड़ लुक के साथ औइर अधिक स्टाइलिश दिखाता है। फ्रंट में ब्रश्ड एल्युमिनियम और पीछे मडगार्ड्स बाइक के लुक को और आकर्षक बनाता है। बाइक में लगे अलॉय व्हील्स नए डिजाइन के है, जो बाइक को स्पोर्टी लुक देता है। बाइक का ये डिजाइन देखकर ही लगता है कि कम्पनी ने इसे स्टाइलिश और आकर्षक बनाने के लिए काफी किया है।
हर एक डिजाइन डिटेल का अच्छे से ध्यान रखा गया है। आपको बता दे, इस बाइक के RS वेरिएंट में आपको दो कलर के ऑप्शन Baja Orange और Sapphire Black देखने मिलता है। आपको जो कलर पसंद आए, उसे खरीद सकते है। बाइक की सीट की ऊंचाई 810 mm है, जो कि बिल्कुल सही है। इसके अलावा हम अगर बात आकर, बाइक के वजन की तो लगभग 216 किलोग्राम है यानी बाइक थोड़ी भारी है।
Triumph Speed Twin 1200 RS Features & Specification
इस बाइक का डिज़ाइन दिखने में जितना अधिक आकर्षक और मॉडर्न लगता है, उतने ही कमाल के फीचर्स आपको इस बाइक में देखने को मिलता है। बाइक में एक LCD और एक TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो की गोल आकार का है। साथ ही फ़ोन चार्ज करने के लिए USB-C का चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा बाइक में कंपनी ने राइडिंग के तीन मोड्स दिए है, पहला रोड, दूसरा रेन और तीसरा सॉर्ट मोड्स है। राइडर अपने मुताबिक किसी भी मोड का चयन करके बाइक चला सकता है।
आपको बता दें, इस बाइक के RS वेरिएंट में आपको ट्विन रियर शॉक्स और फ्रंट फोर्क्स जैसे प्रीमियम सस्पेंशन देखने मिलेगा, जिसके कारण जब आप बाइक चलाते है, तब बाइक की हैंडल पकड़ने में कोई दिक्कत नहीं आती है, जिससे आपकी राइडिंग आराम से होती है।
Triumph Speed Twin 1200 RS Engine Performance
इस शानदार Triumph Speed Twin 1200 RS में कंपनी ने काफी पावरफुल इंजन लगाया है, जो इस बाइक को दमदार परफॉर्मेंस देती है। बात करे इसके इंजन की तो इसमें 1200 cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन लगाया हुआ है। यह इंजन बाइक को 7750 RPM पर 103 bhp की पावर देता और 112 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इससे यह साफ लगता है, कि इसमें लगा इंजन कितना अधिक पावरफुल है। अगर बात की जाए माइलेज की तो ये 19.60 किलोमीटर प्रतिलीटर है। साथ ही इसमें 6 स्पीडगियरबॉक्स लगे है। गियर शिफ्टिंग करते वक्त भी आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी। इसके अलावा बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 लीटर की है।
बाइक की ब्रेकिंग बेहतर बनाने के लिए इसमें Pirelli Diablo Rosso III के टायर्स लगाए गए है, जो रास्तों पर बाइक की ग्रिप को मजबूत बनाने में मदद करता है। बाइक की इस इंजन की ताकत को देखकर ये तो बात साफ है, कि बाइक का इंजन बहुत पावरफुल है जिससे राइडिंग करने का आपका अनुभव बेहद ही शानदार रहेगा।
Triumph Speed Twin 1200 RS Price
इस Triumph बाइक की सभी जानकारी जानने के बाद अब हम आपको बताएंगे कि कम्पनी ने इस बाइक की कीमत कितनी तय की है, जो जानना हमारे लिए बहुत ही जरूरी है। आपकी जानकारी के लिए बता दे, Triumph ने इस बाइक का दो वेरिएंट लॉन्च किया है। दोनों ही वेरिएंट की कीमत अलग अलग रखी गई है। पहला मॉडल Speed Twin 1200 है और दूसरा Speed Twin 1200 RS है। कम्पनी ने Speed Twin 1200 की कीमत 12.75 लाख रुपए रखा है, जबकि दूसरे मॉडल यानी Speed Twin 1200 RS की कीमत 15.50 लाख रूपये तय किया गया है।
इस बात का ध्यान रहे, हमने यहाँ आपको बाइक का ex-showroom price बताया है। आपके शहर में ये कीमत अलग भी हो सकती है। इसलिए बाइक खरीदने से पहले इस बार इसकी कीमत की सटीक जानकारी अपने शहर में मौजूद Triumph शोरूम में जाकर जरूर पता कर लें।
यह भी पढ़ें:TVS X Electric Scooter Price, शुरू हुई डिलीवरी, जबरदस्त फीचर्स से लैस, कीमत है इतनी