HomeCarKia Syros SUV भारत में हुआ लॉन्च,लाजवाब फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन के...

Kia Syros SUV भारत में हुआ लॉन्च,लाजवाब फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन के साथ,जाने कीमत!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

आजकल भारतीय बाजार एसयूवी सेगमेंट की मांग में बढ़ोतरी देखने मिल रही है। कई कंपनियां अपनी नई SUV लॉन्च कर रही है। इसी बीच लंबे समय के इंतेज़ार के बाद आख़िरकार किआ मोटर्स ने अपनी नई कॉम्बैट SUV जिसका नाम Kia Syros SUV है। इसको इंडिया में लॉन्च कर दिया है, साथ ही इसकी कीमत का भी ऐलान कर दिया है। आपको बता दे, ये SUV पिछले साल ही दिसंबर 2024 में कंपनी द्वारा पेश किया गया था, जिसे अब बाजार में लॉन्च किया जा रहा है। हालांकि, SUV करते वक्त कम्पनी की इसकी कीमत की तरफ से कुछ नहीं बोला गया था, जो कि अब सामने आ चुकी है। 

इसके अलावा इस Kia SUV में मौजूद सभी फीचर्स की भी जानकारी सामने आ गई है, जिसे हमने आपको आज के इस आर्टिकल में पूरी जानकारी बताई है, जैसे इसमें इंजन की स्पेसिफिकेशन क्या होगी, यह SUV का डिजाइन कैसा है, साथ ही इसकी कितनी कीमत है, ये सब जानकारी विस्तार से बताएंगे, तो इसलिए अंत तक जरूर पढ़ें, ताकि हर एक बात आप अच्छे से समझ पाए।

Kia Syros SUV Design

अगर हम बात करे इस Kia Syros SUV की डिजाइन के बारे में तो इसका लुका काफी आकषर्क और स्टाइलिश लगता है। यह SUV कुल 8 अलग अलग कलर्स ऑप्शन में आता है, जिसके 6 वेरिएंट है। कार की सीटें काफी अधिक आरामदायक दी गई है, ताकि बैठने में आपको कोई दिक्कत ना आए। इसकी लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1800 mm और ऊंचाई 1,665 mm है। साथ ही इसका व्हीलबेस 2550 mm लंबा है, जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 190 mm है। इसके अलावा गाड़ी के अंदर सामान रखने के लिए 465 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। इसमें LED टेल लाइट्स के साथ तीन वर्टिकल LED प्रोजेक्टर हैडलाइट और वर्टिकल DRL लगा हुआ है। 

इसके अलावा इसमें लगा 17 इंच का क्रिस्टल कट एलॉय व्हील इस SUV को और शानदार लुक देती है। कार के अंदर म्यूजिक के लिए 8 हाय क्वालिटी के स्पीकर लगे है, जिससे बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरिएंस मिलेगा।

Kia Syros SUV Features & Specifications

इस कॉम्बैट SUV में आपको ढेरों सारे बेहतरीन और शानदार फीचर्स देखने मिलते है, जो हम आपको आगे अच्छे से समझेंगे। सबसे पहले इसमें आपको एक बड़ा-सा पैनोरमिक सनरूफ दिख जाता है। इस इस एसयूवी के आगे और पीछे दोनों तरफ ही वेंटिलेटेड सीट्स लगी है। इसमें 12.3 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है। साथ ही 5 इंच का टचस्क्रीन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के लिए। साथ ही इसमें डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, आगे और पीछे दोनों तरफ USB-C चार्जिंग पोर्ट, AQI डिस्प्ले, जैसे कई फीचर्स मिलते है। बेहतरीन फीचर्स के अलावा कंपनी की ओर से कई जरूरी सेफ्टी फीचर्स भी दिया है। 

इसमें आपको कुल 6 एयरबैग्स, लेवल 2 ADAS, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ABS, के साथ रियर पार्किंग सेंसर जैसे अनेकों सेफ्टी फीचर्स SUV को सुरक्षित बनाते है।

Kia Syros SUV Engine Performance

इस Kia Syros SUV में काफी दमदार इंजन लगा है, जो इसे बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। इस कार के 2 इंजन ऑप्शन है। इसमें 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 998 cc का है और 120 PS की पावर और 172 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। यह इंजन लगभग 18.2 kmpl की माइलेज देगी। जबकि दूसरा इंजन 1493 cc का 1.5 लीटर डीजल इंजन है, जो 116 PS और 250 Nm टॉर्क पैदा करता है। 

ये इंजन लगभग 20.75 kmpl की माइलेज प्रदान करता है। इस SUV में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही तरह के ट्रांसमिशन का सपोर्ट देखने मिलता है।

Kia Syros SUV Price

Kia Syros SUV में मिलने वाले सभी फीचर्स और इसके डिजाइन के बारे में जानने के बाद हम हम देखेंगे कि कम्पनी ने इसे कितनी कीमत में लॉन्च किया है। जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है, इस कार के कुल 6 वेरिएंट है। सभी वेरिएंट की अलग कीमत तय की गई है। इसकी कीमत 8.99 लाख रूपये से शुरू होती है, जो कि इसके बेस वेरिएंट की कीमत है। जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 17.80 लाख रूपये तक जाता है। 

ये सब ex showroom price बताया है। कंपनी ने अपने इस SUV की बुकिंग शुरू कर दी है, तो अगर बुकिंग करना चाहते है, तो 25,000 रुपए का आपको टोकन देना पड़ेगा, जिसके बाद अपनी कार की बुकिंग कंफर्म हो जाएगी। 

यह भी पढ़ें:TVS X Electric Scooter Price, शुरू हुई डिलीवरी, जबरदस्त फीचर्स से लैस, कीमत है इतनी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
sudhir
sudhirhttp://motorshala.com
My name is S.Kumar, and I am a web developer. I Have 2 years of experience and this is my website on which I keep posting posts related to automobile, tech, government schemes, and jobs
RELATED ARTICLES

Most Popular