होंडा इंडिया कार कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने सभी ग्राहकों के लिए एक और नई कार लॉन्च कर दी है, जिसका नाम Honda City Apex Edition रखा गया है। कंपनी ने इस कार को दो मॉडल V और VX मॉडल में पेश किया है। कार लॉन्च होने के बाद लोग अब इस होंडा सिटी कार की जानकारी जानने को लेकर काफी उत्सुक दिख रहे है, सभी को यह जानना है, तो इसलिए आज के इस आर्टिकल में हमने आपको इस Honda City Apex Edition से हर जरूरी जानकारी जैसे इस नए एडिशन में क्या क्या बदलाव देखने को मिलेगा,
इसकी डिजाइन कैसी है, इसका इंजन कितना पावरफुल है, इसके अलावा यह कार कितनी कीमत पर लॉन्च हुआ है, ये सब जानकारी हमने विस्तार से बताया है, इसलिए आर्टिकल को पूरा ध्यान से जरूर पढ़ें, ताकि हर जानकारी आप अच्छे से समझ सके।
Honda City Apex Edition Design
इस होंडा कार का डिजाइन दिखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और स्टाइलिश लगता है। कंपनी ने इसके स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कार के इंटीरियर में कई बदलाव भी किए है। सबसे पहले तो कार के दरवाजे की पैडिंग के साथ ही आपको इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने मिल जाएगा, साथ ही इसके पैनल में लैदर फिनिशिंग डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा यह कार 7 अलग-अलग तरह के ambient lighting कलर के साथ आता है, जो दिखने में बहुत शानदार लगता है। इस कार के अंदर एक बड़ा-सा सिंगल पैनल सनरूफ भी देखने को मिलता है, जो इस कार की डिजाइन को और अधिक अट्रैक्टिव और स्टाइलिश बनाता है।
अब अगर हम इस कार के पीछे की ओर देखे तो कार के अंदर आपको सामान रखने में कोई दिक्कत ना आए, इसका भी कंपनी ने ख्याल रखा है। इसके लिए इसमें आपको 506 लीटर का अच्छा- खासा बड़ी जगह वाला बूट स्पेस देखने को मिलता है, यानी अगर आपके पास अधिक सामान भी है, तो रखने में कोई परेशानी नहीं आएगी। इसके अलावा आपको बता दे, की इस होंडा कार वाले एडिशन में बैठने के लिए 5 सीटे देखने मिलती है।
यह सभी सीट काफी ज्यादा आराम दायक है, ताकि बैठने में आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने वाली है, आपका सफर आनंद पूर्वक बीतेगा। इसके अलावा अब हम इस कार के डायमेंशन को देख लेते है कि इसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई कितनी है, तो आपको बता दें, इस कार की लंबाई 4574 mm, चौड़ाई 1748 mm और ऊंचाई 1489 mm है। साथ ही इसका व्हील बेस 2600 mm का है।
Honda City Apex Edition Feature & Specification
होंडा कंपनी की इस कार में ढेरों कमाल के स्मार्ट और एडवांस फीचर्स मौजूद है। इनमें से कुछ फीचर्स को हमने आगे बताया है। इस बार में सबसे पहले तो आपको 7 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम देखने मिलता है। साथ ही टायर प्रेशर मॉनिटरिंग फीचर्स भी दिया गया है।
ढेरों सारे फीचर्स के साथ इस कार में यात्रियों की सुरक्षा का भी खूब ध्यान रखा गया है। इसके लिए इसमें आपको 6 एयरबैग्स देखने को मिलता है, जो आपको यात्रा को अधिक सुरक्षित बनाता है।
Honda City Apex Edition Engine Performance
होंडा सिटी की ये एडिशन परफॉर्मेंस के मामले में काफी दमदार है। इसमें लगे पावरफुल इंजन कार को जबरदस्त परफॉर्मेंस देते है। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कार को 121 bhp की पावर और 145 Nm तक का पीक टॉर्क जेनरेट करके देता है। ये कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के गियरबॉक्स विकल्प के साथ उपलब्ध है, आप अपने पसंद के अनुसार चुनकर खरीद सकते है।
अब अगर बात करे, कम्पनी के मुताबिक ये कार आपको 18.4 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज देती है। इसके अलावा कार में फ्यूल के लिए 40 लीटर की कैपेसिटी का फ्यूल टैंक देखने मिलता है।
Honda City Apex Edition Price in India
हमने इस Honda City Apex Edition कार से जुड़ी हर जानकारी समझ लिया जिसमें हमने इसके डिजाइन, इसकी इंजन परफॉर्मेंस, साथ ही कार के साथ आने वाले सभी कमाल के फीचर्स को भी समझा। अब हम आपको सबसे जरूरी बात बताएंगे, जो आपका पता होना चाहिए, वो बात है इस कार की कीमत। जो कि 13.30 लाख रूपये से शुरू होकर 15.62 लाख रूपये तक जाता है।
इस बात का ध्यान रहे, कि आपके शहर में मौजूद होंडा कार शोरूम में इस कार की कीमतों में थोड़ा बहुत फ़र्क देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: Maruti e vitara car Price in India फीचर्स, माइलेज और कीमत