HomeCarAston Martin Vanquish 2025 सुपरकार जल्द देगा दस्तक, दमदार इंजन और स्मार्ट...

Aston Martin Vanquish 2025 सुपरकार जल्द देगा दस्तक, दमदार इंजन और स्मार्ट फीचर्स के साथ, इतनी होगी कीमत!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी Aston Martin Vanquish जो कि अपने स्पोर्ट्स के लिए दुनियाभर में प्रसिद्द है, अब कंपनी जल्द ही इसी साल अपनी नई सुपरकार लॉन्च लेकर भारतीय बाजार में धमाकेदार एंट्री करने की तैयारी में है। यह कार स्मार्ट और एडवांस फीचर्स से लैस होगा, साथ ही डिजाइन इतना शानदार की लोग तारीफ करते कभी थकेंगे नहीं। इसमें लगा इंजन इतना पावरफुल की सुपरकार के चाहने वालों की ये पसंददीदा कार बनने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगने वाली है। जैसे ही Aston Martin Vanquish Launch होने की खबर सामने आई, तब से स्पोर्ट्स कार के दीवाने काफी उत्सुक दिख रहे है। 

उन्हें इस नई सुपरकार से जुड़ी अधिक से अधिक जानकारी जानना चाहते है, तो उन्हीं के लिए आज के इस आर्टिकल में हमने Aston Martin Vanquish कार की पूरी जानकारी विस्तार से बताई है, जैसे इस कार का डिजाइन कैसा होगा, इसमें किस किस तरह के फीचर्स देखने मिलेंगे, और सबसे जरूरी सवाल ये कार कब तक हमें भारतीय बाजार में लॉन्च होता हुआ दिखेगा, ये सब कुछ आपको इस आर्टिकल को पढ़कर पता चल जाएगा, तो इसलिए अंत पढ़े, ताकि समझने में आपको कोई दिक्कत न आए। 

Aston Martin Vanquish Design

Aston Martin की लॉन्च होने वाली कार लोग खूब पसंद का रहे है। कंपनी द्वारा कार की डिजाइन में काफी अधिक मेहनत किया गया है, इसका पता आपको ये कार देखते ही लग जाता है। कार का डिजाइन बेहद ही लग्जरी और स्पर्टी लगता है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। कार के आगे वर्टिकल शेप में LED लाइट्स लगाएं गए है, जो इसके लुक को और अधिक आकर्षक और स्टाइलिश बनाता है।

Aston Martin Vanquish Feature 

Aston Martin कंपनी के इस कार में ढेरों एडवांस फीचर्स देखने को मिलने वाले है। हालांकि, इसके सभी फीचर्स की जानकारी आना अभी बाकी है, लेकिन इस वक्त जितनी भी जानकारी उपलब्ध है, वो सब हमने बताया है। सबसे पहले तो कार के अंदर आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने मिलने वाला है। साथ ही फोन चार्ज करने के लिए वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 

इसके अलावा कार में बेहतरीन ऑडियो सिस्टम के लिए इसमें 15 स्पीकर लगे होंगे, ये सभी हाय क्वालिटी साउंड होंगे, जिससे काफी अच्छा म्यूजिक का अनुभव मिलेगा। इसके अलावा कम्पनी इसमें कई जरूरी सेफ्टी फीचर्स भी देने वाली है, जैसे ADAS, पार्किंग सेंसर, लेन-कीपिंग असिस्ट, और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) जैसे कई तमाम सेफ्टी सेफ्टी इस सुपरकार में दिया जाएगा, ताकि इसमें बैठे यात्री सुरक्षित रह सके।

Aston Martin Vanquish Engine

कंपनी की इस नए कार में बेहद ही पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा, जो इसे दमदार परफॉर्मेंस देगी। इसमें 5.2 लीटर का ट्विन- टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन लगा है। यह इंजन इतना शक्तिशाली है कि ये 824 hp का पावर और 1000 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। साथ ही इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया

जाएगा। कार की टॉप स्पीड 345 किमी प्रतिघंटा तक जा सकती है, जो इसे Aston Martin की सबसे तेज़ कार बनाती है, यानी रफ्तार के शौकीन को ये कार बहुत पसंद आने वाली है। कंपनी के मुताबिक ये सुपरकार 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की स्पीड सिर्फ 3.3 सेकंड में पकड़ सकती है, इससे यह साफ पता लगता है, इसमें लगा इंजन कितना दमदार परफॉर्मेंस देती है।

Aston Martin Vanquish Expected Price

हमने इस नए Aston Martin Vanquish मॉडल की सभी उपलब्ध जानकारी को तो जान लिया, अब हम जानेंगे सबसे जरूरी बात, जो कि है इसकी कीमत। तो कम्पनी ने इस बारे में कुछ बताया नहीं है। लेकिन इसकी कीमत का अनुमान लगाया जा रहा है, जिसके मुताबिक इसकी कीमत 3 करोड़ से 6 करोड़ रुपए के बीच देखने मिल सकते है। इसकी सही जानकारी का खुलासा कम्पनी जल्द ही करेगी।

Aston Martin Vanquish Lounch Date

हालांकि, आपको बता दें, की Aston Martin Vanquish कार को कंपनी कब तक भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी, इसकी तारीख का ऐलान अभी तक आधिकारिक रूप से कम्पनी ने नहीं किया है। मगर कई रिपोर्ट्स सामने आ रही है, जो इसके लॉन्चिंग डेट की जानकारी बता रही है। इसके मुताबिक Aston Martin Vanquish को इसी साल फरवरी महीने में लॉन्च किया जा सकता है। 

अब ये जानकारी में कितनी हकीकत है, इसका पता कंपनी की तरफ से लॉन्च डेट की घोषणा के बाद ही चल पाएगा। जो जल्द ही घोषणा किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसका इंतेज़ार लोग कर रहे है। 

यह भी पढ़ें: MG M9 Electric MPV, दमदार परफॉर्मेंस के साथ जबरदस्त फीचर्स से भरपूर, इतनी रहेगी कीमत!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
sudhir
sudhirhttp://motorshala.com
My name is S.Kumar, and I am a web developer. I Have 2 years of experience and this is my website on which I keep posting posts related to automobile, tech, government schemes, and jobs
RELATED ARTICLES

Most Popular