HomePhoneVivo Y29s 5G हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ दमदार...

Vivo Y29s 5G हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ दमदार स्मार्टफोन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

हालही में स्मार्टफोन ब्रांड कंपनी Vivo ने बाजार में अपना एक और नया बजट वाला 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इसका नाम Vivo Y29s 5G है। ये स्मार्टफोन Y29 सीरीज का मॉडल है, इस सीरीज के दो फोन पहले ही कंपनी लॉन्च कर चुकी है। और अब इस सीरीज का तीसरा फोन Vivo Y29s 5G भी आ चुका है। यह फोन विवो कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट में लिस्ट हुई है, वहीं से इसके कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ रही है।

जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताएंगे, की इसमें क्या क्या क्या फीचर्स होगा, कौन सा प्रोसेसर लगेगा, फोन का डिजाइन कैसा रहेगा, और भी कई जानकारी हमने आगे बताया है, तो ध्यान से पूरा पढ़े, ताकि अच्छे से आपको समझ आ सके।

Vivo Y29s 5G Features

इस Vivo Y29s 5G में कई तरह के कमाल के फीचर्स देखने मिलता है, जिसकी पूरी जानकारी हमने आगे बताया है। सबसे पहले हम बात कर लेते हैं, इसके डिस्प्ले की, तो इसमें 6.74 इंच का बड़ा LCD डिसप्ले मिलता है, जिसका रेजोल्यूशन 1600× 720 पिक्सल्स है और पीक ब्राइटनेस 570 nits है। जबकि इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है, यानी फोन इस्तेमाल करते वक्त काफी स्मूथ एक्सपीरियंस मिलता है।

Vivo Y29s 5G Camera Specifications  

अब बात करते है, इसके कैमरा स्पेसिफिकेशन के बारे में, तो इसके रियर साइड में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने मिलता है, जिसमें पहला 50MP का प्राइमरी कैमरा और दूसरा 0.08MP का Auxiliary सेंसर कैमरा लगा है। जबकि फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये फोन Titanium Gold और Jade Green कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, इनमें से जो कलर आपको सही लगे, उसे खरीद सकते है।

यह फोन IP64 की रेटिंग के साथ आता है, जो इसे बाहर की धूल-मिट्टी और पानी से सुरक्षित रखने में मदद करता है। इसके अलावा फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने मिलता है, जिससे आप फोन अनलॉक कर सकते है। इस फोन का कुल वजन लगभग 199 ग्राम है।

Vivo Y29s 5G Battery Backup

बेहतरीन फीचर्स के साथ साथ फोन को लंबे समय तक बैकअप मिल सके, इसके लिए कंपनी ने इसमें बड़ी बैटरी दी है। इसमें आपको 5,500mAh की दमदार बैटरी मिलता है, जिससे बार बार फोन चार्ज करने की आपकी समस्या खत्म हो जाएगी। अब बस एक बार फुल बैटरी चार्ज होने पर दिनभर आराम से फोन का इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा इसमें 18W का फास्ट चार्जर भी मिलता है, जो USB Type-C है। ये चार्जर से फोन काफी जल्दी चार्ज हो जाता है।

Vivo Y29s 5G Storage and Performance

Vivo Y29s 5G को पावरफुल परफॉर्मेंस मिल सके, उसके लिए इसमें Mediatek Dimensity 6300 (6nm) का प्रोसेसर लगाया गया है। ये प्रोसेसर फोन को जबरदस्त परफॉर्मेंस देता है, और आप इसमें मल्टीटास्क भी कर सकते है। ये फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। स्टोरेज के लिए इसमें 8GB का RAM और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। साथ ही इसमे Micro SD स्लॉट भी मौजूद है, जिसके जरिए आप फोन की स्टोरेज 2TB तक बढ़ा सकते है।

इसे भी पढ़े : Vivo T4 x 5G Flipkart First Sale भारी डिस्काउंट के साथ, जाने पूरी जानकारी!

Vivo Y29s 5G Price

हालांकि, आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि अभी तक Vivo कंपनी की तरफ से ऑफिशियली किसी भी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है, कि फोन की कीमत क्या होगी, उम्मीद है कि जल्द ही कम्पनी इसका भी ऐलान कर करके इसकी कीमत पर से पर्दा उठा देगी।

निष्कर्ष

अगर आप बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लैस अपने लिए काफी देर से 5G स्मार्टफोन की खोज में है तो आपको Vivo Y29s 5G की तरफ एक बार जरूर देखने चाहिए। इसमें मिलने वाले कमाल के फीचर्स आपको बेहद पसंद आएंगे, जो स्टाइलिश के साथ साथ आपके बजट में भी आ जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
sudhir
sudhirhttp://motorshala.com
My name is S.Kumar, and I am a web developer. I Have 2 years of experience and this is my website on which I keep posting posts related to automobile, tech, government schemes, and jobs
RELATED ARTICLES

Most Popular