OnePlus कंपनी बहुत जल्द अपना नया टैबलेट बाजार में लाने वाली है, जिसकी तैयारी में कम्पनी पूरी तरह से लगी हुई है। इस टैबलेट का नाम OnePlus Pad 2 Pro बताया जा रहा है। टैबलेट में कई सारे लेटेस्ट फीचर्स और कमाल के स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेगा। इसके साथ ही बेहद तगड़ा परफॉर्मेंस वाला प्रोसेसर भी दिया जायेगा, जो इस टैबलेट को इस्तेमाल करते वक़्त काफी स्मूथ और तेज़ बनाता है।
यह टैबलेट बाज़ार में हमे कब तक देखने मिलेगी, इसकी जानकारी अब तक कंपनी द्वारा सामने नहीं आई है, लेकिन लॉन्च होने से पहले इस OnePlus Pad 2 Pro टैबलेट से जुडी कुछ जानकारियां जैसे इसका डिज़ाइन, डिस्प्ले, और कई स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो रही है, जिस बारे में हम आपको विस्तार से आज के इस आर्टिकल में बताने वाले है, तो ध्यान से पूरा पढ़े।
OnePlus Pad 2 Pro Display
Oneplus Pad 2 Pro टैबलेट का डिजाइन दिखने में बेहद ही स्टाइलिश और स्लिम डिज़ाइन बनाया जायेगा। इस टैबलेट का स्क्रीन साइज 13.2 इंच का होगा, जो कि एक LCD पैनल रहेगा। इस स्क्रीन का रिजॉल्शन 3.4k होगा। टैबलेट की स्क्रीन हाय-क्वालिटी की देखने मिलेगी, जिससे यूजर को इस्तेमाल करते वक्त काफी स्मूथ एक्सपीरियंस मिल पाएगा।
इसे भी पढ़े : Best laptops under 30000 in India
OnePlus Pad 2 Pro Key Specifications
इस टैबलेट में कई कमाल के स्पेसिफिकेशन दिए गए है, जो इसे एक जबरदस्त टैबलेट बनाता है। कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी हम आपको आगे बताएंगे। सबसे पहले हम इस टैबलेट के कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात कर लेते है। इसके रियर साइड में 13MP का कैमरा और 8MP का फ्रंट में सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है, जिससे आप हाय क्वालिटी फोटो क्लिक कर सकेंगे। इसके अलावा, इसमें लगी 10,000mAh की बड़ी बैटरी इस टैबलेट को बहुत लंबे समय तक बैकअप देने में मदद करेगी।
एक बार इसकी बैटरी फुल चार्ज करने पर फिर आप दिनभर इस टैबलेट का इस्तेमाल बिना किसी परेशानी के कर सकते है। टैबलेट की इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 67W या 80W का चार्जर सपोर्ट मिलेगा, हालांकि अभी तक चार्ज की जानकारी कंफर्म नहीं हुई है। उम्मीद है, की जल्द ही कंपनी ये भी जानकारी दे देगी।
OnePlus Pad 2 Pro Processor Performance
इस टैबलेट की परफॉर्मेंस दमदार बनाने के लिए इसमें स्नैपड्रेगन 8 Elite का प्रोसेसर लगा है। यह प्रोसेसर बहुत ही पावरफुल है। अगर आप गेमिंग करना चाहते है, तो ये इस टैबलेट पर बड़ी ही आसानी से कर सकते है, गेमिंग करते वक्त आपको कोई परेशानी नहीं आएगी, और न ही टैबलेट के कहीं पर अटकने की समस्या आएगी। यानी आप गेमिंग का पूरा आनंद ले सकेंगे। स्टोरेज के लिए इस टैबलेट में 16GB (LPDDR5X) का RAM और 1TB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा, जो कि UFS 4.0 टाइप का होगा।
OnePlus Pad 2 Pro Launch Date
अगर हम बात करे, इस Oneplus टैबलेट के लॉन्च डेट की तो कम्पनी ने इसपर अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है। मगर इंटरनेट पर मौजूद कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये टैबलेट इसी साल के मध्य यानी जून या जुलाई महीने के आस पास में लॉन्च होने की संभावना है। रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि कम्पनी फिलहाल टेबलेट को चीनी मार्केट में ही लॉन्च करेगी। भारत में कब तक ये टैबलेट देखने को मिलेगा, ये बता पाना, अभी के काफी मुश्किल है। ये जानकारी तभी पता चलेगा, जब कंपनी खुद इसकी ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं कर देगी। फिर हमें लॉन्च डेट का भी कन्फर्म डेट मालूम हो जाएगा, तब तक इंतजार ही कर सकते है।