भारत में हर किसी का सपना होता है, अपने लिए एक कार खरीदना। अगर आप भी अपनी फैमिली के लिए कार खरीदने की सोच रहे है, लेकिन आपकी फैमिली थोड़ी बड़ी है, जिस कारण आपको सही से समझ नहीं आ रहा है, की आखिरकार कौन सी कार खरीदना सबसे बेस्ट रहेगा। हालांकि, मार्केट में कई सारी कार कंपनियां है, लेकिन कीमत अधिक है और आप 7 Seater Car Under 7 Lakh की तलाश में है।
इतने कम कीमत में 7 सीटर कार ढूंढना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन आप चिंता ना करे, क्योंकि इस आर्टिकल में हमने दो गाड़ी के बारे में बताया है, जिसके अंदर आराम से 7 लोग बैठकर सफर का आनंद ले सकते है, तो कौन सी है वो गाड़ी? चलिए जानते है, इस आर्टिकल के जरिए ताकि आप अपनी फैमिली के लिए सही कार का चयन कर सके।
1.Maruti Suzuki Eeco
इसमें सबसे पहले नाम आता है, देश की सबसे प्रसिद्द ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी की। इनका मारुति सुजुकी ईको 7 सीटर के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। कीमत की बात करे, ये 5.73 लाख रूपये के आस पास आता है, जो इसे हमारे बजट के अंदर बिल्कुल सही है। वैसे ये कार उतनी अधिक लक्जरी तो नहीं है, लेकिन भारत के सड़कों के मुताबिक बिल्कुल सही और भरोसेमंद गाड़ी है। इसके अंदर आराम से 7 लोग बैठकर यात्रा कर सकते है।
अब हम थोड़ी बहुत इसके स्पेसिफिकेशन की बात कर लेते है, ताकि आप तय कर सके तो आपको ये खरीदना चाहिए या नहीं। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है। यह इंजन 80.9 bhp का पावर जेनरेट कर सकता है। माइलेज की बात करे तो ये लगभग 18 से 20 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है, जो कि काफी सही है। हालांकि, इसमें उतने अधिक फीचर्स नहीं देखने मिलते है, और ना ही स्टाइलिश इंटीरियर डिजाइन है। सुरक्षा के लिए एयरबैग्स और एबीएस दिया गया है।
2.Renault Triber
अब हम चलेंगे दूसरे कार की तरफ जो दिखने में बेहद स्टाइलिश और मॉडर्न लुक है। इसका नाम है, रेनॉल्ट ट्राइबर, जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स देखने मिलते है। बात करे कीमत तो ये इसकी एक्स शोरूम प्राइस 6.1 लाख रूपये है, जो आपके बजट के अंदर बिल्कुल सही है।
कार के अंदर आराम से फैमिली के 7 लोगों के बैठने की काफी जगह है, और इसकी आरामदायक सीटें सफ़र का आनंद ले सकेंगे, बिना किसी दिक्कत के। साथ ही कार के पीछे अच्छी खासी बूट स्पेस भी दिया गया है, जिसमे आप अपने सामान रख सकते है। पिछले वाली गाड़ी के मुकाबला भले ही ये थोड़ी महंगी है, मगर इसका लुक बेहद मॉडर्न और लग्जरी है। साथ ही कई कमाल के फीचर्स भी मौजूद है।
अब अगर हम इस गाड़ी के इंजन स्पेसिफिकेशन की तरफ देखें तो इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जिससे 71bhp का पावर जेनरेट हो सकता है। इसकी माइलेज की अच्छी है, जो 18 से 20 किमी प्रतिलीटर की देती है। इसमें कई सारे फीचर्स दिए है, इसके अंदर 8 इंच का टचस्क्रीन डिसप्ले मिलता है, रिवर्स कैमरा, एंड्रॉयड ऑटो / ऐप्पल कारप्ले, और भी कई सारे फीचर्स दिए गए है। अगर आप कम बजट में लक्जरी कार की खोज में है जो दिखने में थोड़ा प्रीमियम और स्टाइलिश भी लगे, तो फिर ये कार आपके लिए बिल्कुल सही है।
इसे भी पढ़े :New Model Tata punch 2025 बहुत ही अच्छा है माइलेज देखें क्या मिलेगा फीचर्स
कौन-सी गाड़ी खरीदना सही रहेगा?
दोनों गाड़ियों के बारे में हमने आपको बता दिया, अब आपका सवाल होगा, की इनमें से कौन सी खरीदना आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा। इसका सीधा जवाब ये है कि अगर आपका बजट कम है और एक टिकाऊ और भरोसेमंद गाड़ी चाहिए, आपको गाड़ी के फीचर्स से उतना लेना देना नहीं है, फिर मारुति सुजुकी ईको एकदम सही विकल्प होगा। लेकिन अगर आपको थोड़ा स्टाइलिश और फीचर्स वाली गाड़ी लेनी है, तो आप रेनॉल्ट ट्राइबर की तरफ जा सकते है।
ये सब जानने के बाद आखिर में आपको ही तय करना है कि कौन सी गाड़ी लेना है, ये निर्णय पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है।
खरीदने से पहले रखे ये खास ध्यान
इनमें से किसी भी गाड़ी को खरीदने से पहले कुछ ज़रूरी टिप्स है, जिनका आपको खास ध्यान रखना है। गाड़ी कोई भी खरीदे, उससे पहले उसकी एक टेस्ट ड्राइव लेना बिल्कुल ना भूले। साथ ही उसकी सभी सीटें बैठने में आरामदायक है या नहीं, ये भी अच्छे से देख ले। और सबसे जरूरी है, उस गाड़ी का ऑन रोड प्राइस कितनी पड़ेगी, क्योंकि शोरूम प्राइस में जितनी प्राइस होती है, उसके ऊपर कई तरह के टैक्स लगते है, जिससे गाड़ी की कीमत बढ़ जाती है। तो ऐसे में वो कीमत आपके बजट के कहीं बाहर ना चला जाए, इसका भी ध्यान रखे।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको आपके बजट के मुताबिक 2 कारों की जानकारी दी, जो आपके बजट जो कि 7 लाख है, उसके अंदर आ जाता है। साथ ही इसके कुछ ज़रूरी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में बताया। उम्मीद है, की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी मादरगर साबित हुई होगी और आपको 7 Seater Car Under 7 Lakh के बारे में अच्छे से पता चल गया होगा, ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर आते रहे।