HomePhone4 अप्रैल को लॉन्च होगा Poco C71, स्टाइलिश डिजाइन के साथ 5200mAh...

4 अप्रैल को लॉन्च होगा Poco C71, स्टाइलिश डिजाइन के साथ 5200mAh की बड़ी बैटरी!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

भारतीय बाजार में जल्द ही Poco कंपनी अपना नया स्मार्टफोन Poco C71 को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने खुद इसकी अधिकारिक जानकारी लोगों को शेयर किया है। बताया जा रहा है, की Poco C71 पिछले साल अप्रैल महीने में लॉन्च हुई Poco C61 की सफलता को देखते हुए किया जाएगा, जिसे लोगों ने खूब पसन्द किया, जिस कारण से मार्केट में फोन की बिक्री भी अच्छी खासी हुई। मगर कुछ दिन बाद लॉन्च होने वाली Poco C71 कैसा होगा, ये बाद में भी पता लगेगा।

Poco C71 लॉन्च होने से पहल इसके कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सामने आए है, जैसे जैसे इसका डिजाइन कैसा होगा, कौन कौन से कलर ऑप्शन होंगे, कैमरा स्पेसिफिकेशन क्या होगा, प्रोसेसर कितना पावरफुल रहेगा, इन सबकी जानकारी आज हम आपको बताएंगे, तो चलिए जानते है।

Poco C71 Design Specifications

Poco C71 का डिजाइन बेहद स्टाइलिश और मॉडर्न लुक वाला होगा। इसमें 6.88 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले रहेगा, जो 720 x 1640 रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसके वाला 120Hz का रिफ्रेश रेट, फोन को काफी स्मूथ और तेज बनाएगा। कंपनी ने इस फोन के प्रमोशन में “segment’s most eye-friendly display,” ये कहा गया है, जिसका मतलब है कि फोन इस्तेमाल करते दौरान स्क्रीन से जो ब्ल्यू लाइट निकलती है, उससे हमारी आँखों को बहुत कम नुकसान पहुंचेगा, क्योंकि इस फोन को TUV Rheinland द्वारा सर्टिफिकेट मिला है, जो कि इस कीमत पर मिलना काफी बड़ी बात है।

एक और ख़ास बात ये कि अगर पानी से आपके हाथ कभी गिले रहते है, फिर भी फोन का टच काम करता है, यानी उस वक्त भी आप फोन इस्तेमाल कर सकते है। फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक देखने को मिलेगा, जिससे आप गाने सुन सकते है, और सिक्योरिटी के लिए side-mounted फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक भी दिया जायेगा। आपको बता दे, ये फोन तीन कलर ऑप्शन, Desert Gold, Power Black और Cool Blue में लॉन्च किया जाएगा, जो कन्फर्म हो चुका है। इसके अलावा ये Poco C71 फोन IP52 रेटिंग के साथ आएगा, जो इसे बाहर की धूल-मिट्टी से बचाने का कार्य करेगा, और आपका फोन लंबे समय तक टिकेगा।

इसे भी पढ़े:Infinix Note 50x 5G हुआ लॉन्च, मिलेंगे AI फीचर्स, बड़ी बैटरी बैकअप, इतनी है कीमत!

Poco C71 Processor & Battery

इस फोन में Unisoc T7250 का प्रोसेसर लगाया जाएगा, जो काफी पावरफुल है। साथ ही बात करे इसके स्टोरेज की ये तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च होगा। पहला 4+64GB, दूसरा 4+128GB और तीसरा 6+128GB का स्टोरेज देखने मिलेगा। सबसे खास बात ये कि इसमें 6GB का वर्चुअल रैम भी मिलता है, जिसे जरूरत पड़ने पर फोन की रैम अपग्रेड कर सकेंगे। इसके अलावा फोन में MicroSD कार्ड स्लॉट भी रहेगा, जिससे आप फोन का स्टोरेज 2TB तक बढ़ा सकते है। यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 पर कार्य करेगा।

कम्पनी 2 साल तक एंड्रॉयड OS अपडेट और 4 सालों तक सिक्योरिटी अपडेट भी दिया जायेगा। अब हम जानेंगे इसके बैटरी स्पेसिफिकेशन के बार में तो लंबे समय तक बैकअप देने के लिए इसमें 5,200mAh की बैटरी दी जाएगी, और साथ में 15W का वायर्ड चार्जर भी देखने मिलेगा। कंपनी का कहना है कि फोन के 3 साल इस्तेमाल करने के बाद भी बैटरी की 80% कैपेसिटी बनी रहेगी।

Poco C71 Camera Specifications

इस फोन का कैमरा स्पेसिफिकेशन की तो ये काफी अच्छा होगा। इसके रियर साइड में 32 MP का प्राइमरी कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा भी होगा। जबकि इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा रहेगा। 

Poco C71 India Launch Date & Price

Poco C71 फोन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी बताने के बाद, अब हम आपको बताएंगे कि इसे कब लॉन्च किया जाएगा। तो आपको बता दें कि Poco C71 lauch date की जानकारी कम्पनी ने ऑफिशियली जारी कर दिया है, जो कि 4 अप्रैल, दोपहर 12 बजे होगा। Poco कंपनी ने खुद अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट करके ये जानकारी शेयर किया। साथ ही उस पोस्ट के नीचे एक लिंक भी है, जो फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर खुलता है।

इससे ये साफ है कि लॉन्च होने के बाद Poco C71 फोन को आप फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन खरीद सकेंगे। बात करे इसकी कीमत तो फ्लिपकार्ट पर इस फोन का पेज लाइव हो चुका है, जहां पर कीमत 7,000 रूपये बताया जा रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
sudhir
sudhirhttp://motorshala.com
My name is S.Kumar, and I am a web developer. I Have 2 years of experience and this is my website on which I keep posting posts related to automobile, tech, government schemes, and jobs
RELATED ARTICLES

Most Popular