HomePhone7300mah बैटरी और 12GB RAM के साथ vivo Y300 pro+ जल्द होगी...

7300mah बैटरी और 12GB RAM के साथ vivo Y300 pro+ जल्द होगी भारत में लांच जाने कीमत

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo Y300 Pro+ Price हाल ही में  Vivo ने आपने नए स्मार्टफोन Vivo Y300 Pro+ को चिन के  स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया  है। अब बहुत ही जल्द यह स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च होने का अनुमान लगाया जा रहा  है।इस स्मार्टफोन में  हमें Vivo के तरफ से 32MP सेल्फी कैमरा और 12GB तक RAM, 7300mAh बैटरी देखने को मिलता है। चलो इसके Vivo के Specifications साथ ही इसके कीमत के बारे में भी जानते है

Vivo Y300 Pro+ Display 

Vivo Y300 Pro+ Phone में हमें इसके प्राइस के अनुसार प्रीमियम डिजाइन और साथ ही बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिलता है। तो अगर हम  Vivo Y300 Pro+ Display साइज की बात करें, तो इसे मिड रेंज स्मार्टफोन पर 6.77” का AMOLED Display दिया गया है। जो 120Hz Refresh Rate के साथ आता है।

Vivo Y300 Pro+ Specification

और साथ ही साथ vivo के इस मिड रेंज स्मार्टफोन पर हमें काफी पावरफुल Performance देखने को मिलता है। अगर हम Y300 Pro+ Specifications की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर Snapdragon 7 Gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है। जो 12GB तक RAM और साथ ही 512GB तक स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। वहीं अब यदि इसके Antutu Score की बात करें, तो 8,20,000 से ज्यादा का स्कोर देखने को मिलता है। Vivo के इस कलर की बात करे तो इसमें स्टार सिल्वर,माइक्रो पिंक एंड सिंपल ब्लैक कलर में देखने को मिलेगा।

Vivo Y300 Pro+ Camera 

Vivo Y300 Pro+ के इस स्मार्टफोन में हमें मिड रेंज प्राइस में इसके फ्रंट के साथ ही बैक केमरा पर भी काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही यदि इसके बैक कैमरा की बात करें तो 50MP का ड्यूल कैमरा और वहीं इसके फ्रंट कैमरे की बात करे तो 32MP सेल्फी कैमरा देखने की मिल रहा है।

Vivo Y300 Pro+ Battery 

Vivo y300 pro+ के इस स्मार्टफोन में हमें पावरफुल प्रोसेसर के साथ काफी दमदार बैटरी भी देखने को मिलता है। अगर हम इस स्मार्टफोन बैटरी की बात बैटरी करें, तो इस स्मार्टफोन पर 7300mAh का बैटरी दिया जा रहा है। जो कि 90W फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करता है।

इसे भी पढ़े:4 अप्रैल को लॉन्च होगा Poco C71, स्टाइलिश डिजाइन के साथ 5200mAh की बड़ी बैटरी!

Vivo Y300 Pro+ Price

Vivo की ये स्मार्टफोन अभी सिर्फ चिन के स्मार्टफोन मार्केट में ही लॉन्च हुआ है। लेकिन ये स्मार्टफोन बहुत ही जल्द भारत के मार्केट में भी लॉन्च हो सकता है। तो यदि कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन को 4 स्टोरेज वेरिएंट के साथ आ रहा है। इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,799 युआन जो भारतीय रुपये में करीब 21,170 रुपये होता है ।वही 8GB RAM और 265GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 युआन जो भारतीय रुपए में करीब 23,500 रुपए होता है । इसके टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 512GB स्टोरेज की कीमत 2499 युआन है। जो भारतीय रुपए के अनुसार ₹28,888 के करीब होता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
sudhir
sudhirhttp://motorshala.com
My name is S.Kumar, and I am a web developer. I Have 2 years of experience and this is my website on which I keep posting posts related to automobile, tech, government schemes, and jobs
RELATED ARTICLES

Most Popular