HomePhoneखुशबू देगी ये फोन, Infinix Note 50s 5G+, लॉन्च डेट कन्फर्म, 20...

खुशबू देगी ये फोन, Infinix Note 50s 5G+, लॉन्च डेट कन्फर्म, 20 हज़ार के अंदर होगी कीमत!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

आजकल हर स्मार्टफोन कंपनियां अपने फोन में नई टेक्नोलॉजी ला रही है, ताकि वो अधिक लोगों को अपनी आकर्षित कर सके और फोन की बिक्री में बढ़ोतरी हो सके। इसी बीच Infinix कंपनी अपना नया 5G स्मार्टफोन अगले हफ्तों भारतीय बाजार में लाने की तैयारी में है, जिसका नाम Infinix Note 50s 5G+ है। इस बार Infinix कंपनी अपने इस फोन में ऐसी टेक्नोलॉजी लाने वाली है, जिसके बारे में शायद ही आपने पहले अभी सुना होगा। बताया जा रहा है, कि

 इस फोन को इस्तेमाल करते वक्त फोन के बैक पैनल से हल्की हल्की खुशबू आएगी। इस नए स्मार्टफोन का लॉन्च डेट भी ऑफिशियली कन्फर्म हो चुका है, जो कि 11 अप्रैल है। मगर इसके लॉन्च से पहले Infinix Note 50s 5G+ Specifications की कुछ ज़रूरी जानकारी सामने आई है, जिस बारे में हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताएंगे, तो चलिए जानते है।

कैसे आती है Infinix Note 50s 5G+ से खुशबू

इस Infinix Note 50s 5G+ स्मार्टफोन को कंपनी तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च करने वाली है। इनमें से दो कलर ऑप्शन टाइटेनियम ग्रे और रूबी रेड है, जो मैटेलिक फिनिश के साथ आता है। जबकि इसका तीसरा कलर ऑप्शन सबसे खास है, जिसे मरीन ड्रिफ्ट ब्लू एडिशन नाम दिया गया है, जो वैगन लैदर फिनिश के साथ आता है। इस एडिशन में माइक्रोएनकैप्सूलेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है। इसी टेक्नोलॉजी के कारण फोन के बैक पैनल से लंबे समय तक खुशबू आती रहेगी।

ये एडिशन दिखने में तो स्टाइलिश है ही साथ ही इसकी खुशबू वाली टेक्नोलॉजी इसे सबसे अलग और खास बनाती है। कम्पनी ने अपने इस टेक्नोलॉजी का नाम “Scent Tech” दिया है। Infinix कंपनी का दावा है, की फोन से निकलने वाली ये खुशबू काफी लंबे तक चलने वाली है, जो कि लगभग 6 महीने है।

इसे भी पढ़े: 9 अप्रैल को आयेगा Realme Narzo 80 Pro 5G और Narzo 80x 5G, धांसू फीचर्स के साथ, कीमत 20 हजार से भी कम!

Infinix Note 50s 5G+ Specifications

ये फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 पर कार्य करेगी, जो कि XOS 15 पर आधारित होगा। इसका डिस्प्ले 6.67 इंच बड़ा है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। दमदार परफॉर्मेंस देने के लिए फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेट का पावरफुल प्रोसेसर लगाया जाएगा। ये पहला फोन होगा जिसमें ये प्रोसेसर इस्तेमाल होगा। हालांकि, आपको बता दे, बहुत सी जानकारी है जो अभी आनी बाकी है।

Infinix Note 50s 5G+ Price

हालांकि, आपको बता दे, अब तक Infinix कंपनी की तरफ से इस बात की जानकारी नहीं आई है, कि Infinix Note 50s 5G+ स्मार्टफोन को कितने कीमत पर लॉन्च किया जाएगा, बस इतना कहा गया है कि ये फोन ₹20,000 के अंदर होने वाला है, इससे ये साफ होता है कि ये एक बजट वाला 5G स्मार्टफोन होगा। ऐसा बताया जा रहा है, कि कीमत का पता अब फोन के लॉन्च होने पर ही जानकारी मिलेगी।

निष्कर्ष

Infinix कम्पनी ने इस बार बिल्कुल नई और अनोखी टेक्नोलॉजी लाई है अपने इस फोन में। फोन इस्तेमाल करते वक्त खुशबू आएगी, ये सुनकर ही लोग काफी उत्सुक दिखाई दे रहे है, की कैसा होगा ये फोन। अब लोगों को Infinix Note 50s 5G+ कितना पसंद आता है, ये लॉन्च होने के बाद ही सही से पता चल पाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
sudhir
sudhirhttp://motorshala.com
My name is S.Kumar, and I am a web developer. I Have 2 years of experience and this is my website on which I keep posting posts related to automobile, tech, government schemes, and jobs
RELATED ARTICLES

Most Popular