HomePhone7000mAh बैटरी बैकअप के साथ आ रहा है Realme GT 7 स्मार्टफोन,...

7000mAh बैटरी बैकअप के साथ आ रहा है Realme GT 7 स्मार्टफोन, पूरी जानकारी आई सामने!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Realme कम्पनी बहुत जल्द अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी रही है, जो न सिर्फ स्टाइलिश होगा, बल्कि तगड़ा परफॉर्मेंस और फोन लंबे समय तक बैकअप दे सके, इसके लिए बड़ी बैटरी की कैपेसिटी देखने को मिलेगी। हम बात कर रहे है, Realme GT 7 के बारे में, जिसको इसी 23 अप्रैल को कम्पनी चाइनीज मार्केट में लॉन्च करने वाली है। आपको बता दे, पिछले साल ही कंपनी ने Realme GT 7 Pro लॉन्च किया था, जो सफल भी रहा। अब कम्पनी इसका अगला मॉडल जो कि “non pro” है, उसे लॉन्च करेगी।

इसकी जानकारी खुद कंपनी द्वारा ऑफिशियली दी गई है। फोन के लॉन्च होने से पहले इसके कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है, जो हम आपको विस्तार से बताने वाले है।

Realme GT 7 स्टाइलिश डिजाइन

Realme GT 7 5G फोन का डिजाइन काफी स्टाइलिश और मॉडर्न लुक है। इसका स्क्रीन फ्लैट OLED होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz और रिजॉल्यूशन 1.5K देखने मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर्स होगा, जिससे आप फोन अनलॉक कर सकेंगे। फोन की मोटाई 8.35mm और इसका वजन 205 ग्राम रहेगा। साथ ही ये IP69 रेटिंग के साथ आएगा, जो फोन को बाहर की धूल-मिट्टी और पानी से सुरक्षित रखने का कार्य करेगी।

Realme फोन का कैमरा स्पेसिफिकेशन देखे तो इसपर कुछ लीक्स सामने आ रहे है, जिसके मुताबिक इसके रियर साइड में ट्रिपल कैमरा मिलेगा, 50MP + 50MP + 8MP का, जबकि फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है।

इसे भी पढ़े: 50MP ड्यूल कैमरा के साथ OPPO K13 5G इस दिन होगी लॉन्च,और 7000mAh बैटरी के साथ

Realme GT 7 दमदार प्रोसेसर की ताकत

इस Realme GT 7 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्लस प्रोसेसर लगा रहेगा। यह पहला फोन होगा, जिसमें इतना पावरफुल प्रोसेसर देखने मिलेगा। इसमें आप हेवी गेमिंग और मल्टीटास्किंग जैसे कार्य बहुत ही स्मूथली कर सकेंगे, फोन की परफॉर्मेंस दमदार मिलेगी। साथ ही एंड्रॉयड 15 पर कार्य करेगा। इस फ़ोन को 12GB RAM स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जायेगा।

इसके अलावा रियलमी कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट Chase Xu ने बताया है कि फोन में एडवांस कूलिंग फीचर्स दिया जाएगा, ताकि गेमिंग या हेवी टास्क करते वक्त फोन हीटिंग की समस्या देखने को ना मिले, और फोन की परफॉर्मेंस दमदार बनी रहे।

Realme GT 7 मिलेगी जबरदस्त बैटरी बैकअप

अब बात की जाए इसकी बैटरी कैपेसिटी की तो इसमें 7000mAh+ की बड़ी बैटरी लगी होगी। ध्यान से देखने पर, इसकी बैटरी के आगे प्लस (+) का निशान बना है, जिस बारे में कंपनी ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी है। शायद से इस बारे में अब 23 अप्रैल को फोन लॉन्च पर ही पता चल पाएगा। ये बैटरी फोन को लंबे समय तक बैकअप देने का कार्य करेगी, जिससे कि आपको बार बार फोन चार्ज करने का झंझट खत्म हो जाएगा। इतनी बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 100W का फास्ट चार्जर भी मिलेगा।

Realme GT 7 कब होगा लॉन्च

Realme GT 7 की ऑफिशियली लॉन्च डेट 23 अप्रैल को कन्फर्म हो चुकी है, जो कि शाम 4 बजे होगी, भारतीय समय के अनुसार ये लगभग 1:30 मिनट में होगा। फोन की लाइव लॉन्चिंग आप रियलमी चाइना की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए देख सकते है। आपको बता दे, कम्पनी फोन को पहले चीन के मार्केट में लॉन्च करेगी, भारतीय बाजार में इसकी लॉन्चिंग कब देखने मिलेगा, इसपर कम्पनी ने फिलहाल किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि ये जानकारी चाइना में फोन लॉन्च होने के बाद ही मिल पाएगा।

Realme GT 7 Price In India

अगर हम Realme GT 7 के रियल प्राइस की बात करे तो इसका अनुमान लगाया जा रहा है,की इसकी प्राइस रु34,999/- हो सकती है साथ ही यह मिड-प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार हो सकता है। इस एस्मार्टफोने में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले जैसे बेहतरीन Realme GT 7 फीचर्स दिए गए हैं, जो स्मूथ विजुअल और क्रिस्प कलर्स सुनिश्चित करता हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
sudhir
sudhirhttp://motorshala.com
My name is S.Kumar, and I am a web developer. I Have 2 years of experience and this is my website on which I keep posting posts related to automobile, tech, government schemes, and jobs
RELATED ARTICLES

Most Popular