HomePhoneलॉन्च हुआ सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन Redmi A5, 5200mAh की बड़ी बैटरी,...

लॉन्च हुआ सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन Redmi A5, 5200mAh की बड़ी बैटरी, कीमत मात्र इतनी!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Redmi कंपनी हर तरह के स्मार्टफोन मार्केट मेंलॉन्च करते रहती है, उनमें से कोई बजट वाला होता है तो कुछ महंगे फोन होते है। कंपनी ने इस बार काफी सस्ता वाला 4G स्मार्टफोन लेकर आई है, जिसकी कीमत तो कम ही है, साथ ही बजट के अंदर भी आ जाएगा। फोन का नाम Redmi A5 है। आपको बता दे, कंपनी ने फोन को भारतीय बाजार में 15 अप्रैल को लॉन्च हो चुका है, तो इस फोन में क्या क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे, उन सबकी जानकारी हम विस्तार से बताएंगे, तो चलिए जानते है।

Redmi A5 स्पेसिफिकेशन

Redmi A5 का स्क्रीन साइज 6.88 इंच है, जो कि HD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रेजोल्यूशन 1650× 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं पीक ब्राइटनेस 450 nits का मिलेगा। फोन की सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है, और AI बेस्ड facial recognition का फीचर्स भी मिलता है, जिससे आप फोन को अनलॉक कर सकते है। फोन को तीन कलर ऑप्शन: जैसलमेर गोल्ड, जस्ट ब्लैक और पॉडिचेरी ब्ल्यू में लॉन्च किया गया है, इनमें से आपको जो पसंद आए, उसे खरीद सकते है।  

इसे भी पढ़े: शानदार डिजाइन वाला लॉन्च हुआ Motorola Edge 60 Stylus, बड़ी बैटरी और धांसू कैमरा क्वालिटी के साथ!

Redmi A5 कैमरा स्पेसिफिकेशन

अब हम इस फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन के बारे में जानेंगे, तो रियर में 32MP का कैमरा है, LED फ्लैश लाइट के साथ, और 8MP का सेल्फी कैमरा फ्रंट साइड में दिया गया है। ये फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है, और 3.5mm का हेडफोन जैक भी मिलता है। फोन के डाइमेंशनल देखे तो, लम्बाई 171.7mm, चौड़ाई 77.8mm है। जबकि इसकी मोटाई 8.26mm है और कुल वजन 193 ग्राम है। अब इसके बैटरी कैपेसिटी के बारे में बात करे तो 5,200mAh की बैटरी है, जो कि 15W के फास्ट चार्जर यूएसबी टाइप सी को सपोर्ट करती है।

Redmi A5 बैटरी और प्रोसेसर परफॉर्मेंस  

इस Redmi A5 में UNISOC T7250 (12nm) का प्रोसेसर लगा है, जिसका क्लॉक स्पीड 1.8GHz होगा। ये एंड्रॉयड 15 (गो एडिशन) पर कार्य करता है। कंपनी का कहना है कि इसमें 2 मेजर अपडेट के साथ अगले 4 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट भी देखने को मिलेगा। इसमें 5200mAh की बैटरी होने वाली है, जिससे इस फोन को दिनभर बैकअप मिल सकेगा, जिसे चार्ज करने के लिए 15W का यूएसबी टाइप C चार्जर मिलता है। इतना ही नहीं, इस फोन को इस्तेमाल करते वक्त आपकी आंखों में दर्द या नुकसान ना हो, इसके लिए TUV सर्टिफिकेट मिल चुका है।

Redmi A5 कितनी होगी कीमत

Redmi A5 स्मार्टफोन की कीमत उसके स्टोरेज वेरिएंट में मुताबिक है। इसका 3GB+64GB की कीमत ₹6,499 है, जबकि 4GB+128GB की कीमत ₹7,499 में लॉन्च हुआ है। इसके अलावा फोन में एक माइक्रो SD कार्ड के लिए स्लॉट भी मिलता है, जिससे आप 2TB तक स्टोरेज बढ़ा सकते है। इस Redmi A5 फोन को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट या श्याओमी इंडिया की ऑफिशियली वेबसाइट से भी खरीद सकेंगे। जल्द ही ये फोन कम्पनी के ऑफलाइन स्टोर में भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

निष्कर्ष

Redmi कंपनी की तरफ से आने वाला यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है, जिनका बजट बहुत कम है, फिर भी उन्हें एक 4G स्मार्टफोन खरीदना है। वो Redmi A5 फोन को चुन सकते है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
sudhir
sudhirhttp://motorshala.com
My name is S.Kumar, and I am a web developer. I Have 2 years of experience and this is my website on which I keep posting posts related to automobile, tech, government schemes, and jobs
RELATED ARTICLES

Most Popular