Oneplus कम्पनी जल्द ही अपना लेटेस्ट Oneplus 13T 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। फोन में कई बेहतरीन फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन होगा। आपको बता दे, ये Oneplus 13 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है। इसके पहले OnePlus 13 और OnePlus 13R ये दोनों फोन लॉन्च हो चुका है। अब इसका तीसरा मॉडल यानी Oneplus 13T के लॉन्च होने की बारी है, जिसकी जानकारी खुद कंपनी के China प्रेसिडेंट Louis Lee ने चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo में एक पोस्ट करके इस अपकमिंग स्मार्टफोन Oneplus 13T की जानकारी लोगों के सामने शेयर किया। फोन से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी जैसे इसका डिजाइन, डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन, साथ ही प्रोसेसर की परफॉर्मेंस, ये सब हम आज हम आपको बताएंगे।
इसे भी पढ़े: लॉन्च हुआ सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन Redmi A5, 5200mAh की बड़ी बैटरी, कीमत मात्र इतनी!
Oneplus 13T specifications
इस Oneplus 13T स्मार्टफोन को दमदार परफॉर्मेंस देने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 Elite का पावरफुल प्रोसेसर लगा होगा। ये प्रोसेसर फोन को स्मूथ और फास्ट बनाने में मदद करेगा। चाहे गेमिंग करना हो या कोई हेवी टास्क, सभी तरह के कार्यों में फोन की परफॉर्मेंस बेहतरीन ही देखने को मिलेगी। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर कार्य करेगी। साथ ही स्टोरेज में 16GB+512GB का वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा।
Oneplus 13T कैसा होगा इसका डिस्प्ले
Oneplus 13T में आपको 6.31 इंच का OLED डिसप्ले मिलेगा, जो कि 1.5k रेजोल्यूशन के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1600 nits की होगी। Oneplus कंपनी ने टीजर लॉन्च किया है, इस टीजर में कम्पनी ने अपने इस फोन स्क्रीन की तुलना iPhone 16 Pro से किया है। टीजर से ये साफ है कि फोन में फ्लैट डिसप्ले और equal bezels रहेगा। साथ ही स्टाइलिश दिखाने के लिए Punch hole डिजाइन होगा। फोन को तीन कलर ऑप्शन पावडर पिंक, मॉर्निंग मिस्ट ग्रे और क्लाउड इंक ब्लॉक में लॉन्च किया जाएगा।
Oneplus 13T बैटरी और कैमरा स्पेसिफिकेशन
अब हम Oneplus 13T में आने वाले बैटरी कैपेसिटी की बात करेंगे, तो 6,200mAh की बैटरी देखने मिलेगी, जिससे फोन को लंबे समय तक बैकअप मिलेगा और एक बार चार्ज होने पर दिनभर आराम से इस्तेमाल कर सकेंगे। साथ ही चार्जिंग के लिए 80W का पावरफुल फास्ट चार्जर भी देखने को मिलेगा। अब हम इस फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसके रियर साइड में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का 2x टेलीफोटो लेंस कैमरा दिया जाएगा,
जबकि फ्रंट साइड में कैमरा की जानकारी सामने आनी बाकी है। उम्मीद है, जल्द ही ये भी पता चल जाएगा। इसके अलावा ये फोन IP69 की रेटिंग के साथ आता है, जो इसे वाटर और डस्ट से बचाता है, जिससे फोन लंबे समय तक चलता है।
Oneplus 13T मिलेगा एक्शन बटन का फीचर
ऐसा कहा जा रहा है, की शायद से OnePlus 13T से कंपनी अलर्ट स्लाइडर को हटा सकती है। अगर ऐसा होता है, तो ये oneplus की तरफ से आने वाला ये पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें ये फीचर न रहे।कंपनी इस स्थान पर एक नया एक्शन बटन देगी, जिसके जरिए आप फोन के कुछ शॉर्टकट बना सकते है, जैसे फोन को साइलेंट करना, फ्लैशलाइट ऑन या ऑफ करना, ये सब कर सकते है, अपने जरूरत के अनुसार आप कोई भी शॉर्टकट कस्टमाइज कर सकते है। ये फीचर्स बिल्कुल iphone की तरह ही है।
Oneplus 13T कितनी होगी कीमत?
हालांकि, अभी तक Oneplus कम्पनी की तरफ से अब तक ऑफिशियली कीमत की कोई जानकारी सामने नहीं आई है, जिसमे ये बताया गया हो Oneplus 13T फोन की कितनी कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। मगर इंटरनेट पर कुछ लीक्स और रिपोर्ट्स में इसकी अनुमानित कीमत बताया गया है, जो कि ₹47,000 से लेकर ₹53,000 के आस पास हो सकता है। ध्यान रहे, ये सिर्फ एक अनुमान है। ये कितना सही है, ये कम्पनी के फोन लॉन्च होने पर सटीक मालूम हो पायेगा। बताया जा रहा है, शायद कुछ हफ्तों के अंदर ही ये जानकारी भी सामने आ जाएगी।
Oneplus 13T कब होगा लॉन्च
Oneplus 13T को सबसे पहले कंपनी चीन के मार्केट में लॉन्च करेगी, जो कि 24 अप्रैल दोपहर 2 बजकर 30 मिनट में होगा। भारतीय समय अनुसार दोपहर 12 बजे। लॉन्च के दौरान फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिल जाएगी। मगर भारत में ये फोन अब तक देखने को मिलेगा, इसपर कम्पनी ने कोई बयान जारी नहीं किया है।