स्मार्टफोन ब्रांड कंपनी Honor ने इसी महीने यानी 25 अप्रैल को ही चाइनीज मार्केट में अपना एक और नया स्मार्टफोन जिसका नाम Honor X70i है, उसे लॉन्च कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे, कंपनी ने इससे पहले इसी अप्रैल महीने में तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। इनमें नाम Honor Power, Honor X60 GT और Honor GT Pro है। जिसके बाद अब Honor X70i भी लॉन्च हो गया है। इसमें शानदार कैमरा सेटअप, पावरफुल प्रोसेसर के साथ स्टाइलिश डिजाइन वाला स्मार्टफोन है। इससे जुड़ी सभी स्पेसिफिकेशन की जानकारी हम विस्तार से बताएँगे, तो चलिए जानते है।
Honor X70i Display Design
इस Honor X70i फोन में 6.7 इंच का बड़ा स्क्रीन है, जिसमें AMOLED डिसप्ले देखने मिलता है। इसका रेजोल्यूशन 2412× 1080 पिक्सल है, और रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा 3,500 nits का पीक ब्राइटनेस भी मिलता है। इस फोन का डायमेंशन 161mm × 74.55mm × 7.29mm है और कुल वजन 178.5 ग्राम है। सिक्योरिटी के लिए इन – डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है। इसके अलावा ये IP65 रेटिंग के साथ आता है, जो फ़ोन को डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस बनाने में मदद करता है। कंपनी ने चाइनीज मार्केट में इस फोन के चार कलर ऑप्शन लॉन्च किए है, जो Moon Shadow White, Sky blue, Magnolia Purple और Velvet Black शामिल है।
इसे भी पढ़े:प्रीमियम लुक के साथ लॉन्च होगा Oneplus 13T, जाने इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन!
Honor X70i कैमरा स्पेसिफिकेशन
हाई क्वालिटी फोटोग्राफी करने के लिए इसके रियर साइड में 108 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है, जिसमें 10x डिजिटल ज़ूम मौजूद है, जबकि सेल्फी क्लिक करने के लिए फ्रंट साइड में 8 मेगा पिक्सेल का कैमरा मिलता है।
Honor X70i प्रोसेसर
Honor X70i फोन जितना स्टाइलिश है, उतना ही दमदार इसमें प्रोसेसर लगा है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 Ultra का ओक्टा कोर प्रोसेसर लगा है। यह पावरफुल प्रोसेसर फोन को जबरदस्त प्रोसेसर और स्मूथ एक्सपीरियंस मिलता है। साथ ही यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Magic OS 9.0 पर कार्य करती है। अब अगर बात की जाए, इसकी बैटरी कैपेसिटी की तो ये 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जो लंबे समय तक फोन को बैकअप देती है।
इसके साथ में USB Type – C का 35W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है, ताकि बैटरी तुरंत चार्ज हो सके। कम्पनी ने इस फोन के तीन स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए है, जो इस प्रकार से है। इसमें 8GB+ 256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB ऑप्शन उपलब्ध है। इनमें से ग्राहक अपने अनुसार वेरिएंट का चयन करके फोन खरीद सकते है।
Honor X70i इतनी होगी कीमत
इस फ़ोन की कीमत हर स्टोरेज वेरिएंट के मुताबिक अलग अलग तय की गई है, जो कुछ इस प्रकार से है इसके 8GB + 256GB की कीमत ₹15,800 है, जबकि 12GB + 256GB की ₹19,100 है और 12GB + 512GB वेरिएंट को ₹21,400 में उपलब्ध है। अपने बजट से अनुसार इनमें से कोई भी वेरिएंट खरीद सकते है। हालांकि, आपकी जानकारी के लिए बता दे, Honor X70i सिर्फ चाइनीज मार्केट में लॉन्च हुआ है, भारतीय बाजार में ये कब तक आएगा, इसकी जानकारी कम्पनी ने अभी तक शेयर नहीं किया है। उम्मीद है, जल्द ही इसपर भी ऑफिशियल जानकारी सामने आ जाएगी।