इटली की बाइक निर्माता कंपनी Aprilia Tuono जल्द ही अपनी नई बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है, जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। इस बाइक का नाम Aprilia Tuono 457 बताया जा रहा है, जिसको लेकर लोगों के मन में काफी उत्साह भरा है। सभी इस बाइक से जुड़ी जानकारी के बार में जानना चाहते है, इसलिए आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Aprilia Tuono 457 बाइक की पूरी जानकारी दी है।
जिसमें हम बताएंगे, की इस बाइक कौन-कौन से फीचर्स देखने मिलेगा, कम्पनी कब तक इसके लॉन्च करेगी, साथ ही बाइक क्या कीमत क्या रखी जाएगी, ये सब हमने आगे विस्तार से बताया है, तो अंत तक इस आर्टिकल को पढ़े, ताकि अच्छे से समझ आ सके।
Aprilia Tuono 457 Design
यह बाइक दिखने में बेहद ही स्टाइलिश और मॉडर्न लगता है, जिसपर कंपनी ने काफी मेहनत किया है। अगर बात करे, बाइक के वजन की तो ये 175 किलोग्राम है। साथ ही बाइक का फ्यूल टैंक कैपेसिटी लगभग 12.7 लीटर हैं। यह बताया जा रहा है, की कम्पनी इस बाइक को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च करने वाली है, पहली लाल और दूसरी ग्रे। इन दोनों में से आप अपनी पसंदीदा का कलर चुनकर खरीद सकते है।
इस बाइक के आगे और पीछे दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक लगे हुए है। फ्रंट में 320 mm का डिस्क ब्रेक लगा है, जबकि रियर में डुअल चैनल ABS के साथ 230 mm का डिस्क ब्रेक दिया जाएगा। इसके साथ ही बाइक के दोनों तरह 17 इंच का अलॉय व्हील भी देखने मिलता है।
Aprilia Tuono 457 Features & Specification
ये बाइक दिखने में जितना अधिक शानदार और स्टाइलिश है, उससे कही ज्यादा इसमें ढेरों कमाल के फीचर्स भी देखने को मिलता है, जिसके बारे में हमने आगे समझाया है। सबसे पहले तो इस बाइक में एक 5 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगा हुआ है। बाइक में तीन तरफ के राइडिंग मोड्स दिए गए है, पहला Road, दूसरा Sport और तीसरा Rain है। इसमें ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल या मैसेज आने पर अलर्ट आने का फीचर्स, जैसे कई स्मार्ट फीचर्स कंपनी द्वारा इस बाइक में दिया गया है। इसके अलावा इसमें LED लाइट्स, यूएसडी फॉर्क्स, छोटा स्पॉयलर के साथ साथ रियर मोनोशॉक सस्पेंशन जैसे फीचर्स भी मौजूद है।
आपको बता दे, इस बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक लगाया गया है, जिससे कि इसकी ब्रेकिंग सिस्टम और बेहतर बन जाती है। इसके अलावा भी कई तरफ के कमाल के फीचर्स आपको इस बाइक में देखने को मिल सकता है, मगर इसकी जानकारी को कंपनी ने अब तक नहीं बताया है।
जल्द ही इन सबके बारे में कंपनी की ओर से आधिकारिक रूप से बता दिया जाएगा, जो एक ही बार बाइक के लॉन्च होते वक्त ही बताए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
Aprilia Tuono 457 Engine
इस Aprilia Tuono 457 बाइक में आपको दमदार परफॉर्मेंस मिल सके, इसके लिए कम्पनी ने काफी पावरफुल इंजन देने वाली है। इसमें 475 cc का ट्विन-सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने मिलेगा, जो बाइक को 47 bhp की पावर और साथ ही 43.7 Nm तक का पीक टॉर्क जेनरेट करके दे सकता है। बाइक की स्पीड एडजस्ट करने के लिए इसमें 6 गियरबॉक्स देखने को मिलता है। बाइक की ब्रेकिंग में आपको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए, इसके डबल डिस्क लगाए गए है। इसके अलावा बाइक के दोनों पहियों में ट्यूबलेस टायर्स लगे रहेंगे।
Aprilia Tuono 457 Launch Date
Aprilia कंपनी अपनी Aprilia Tuono 457 बाइक को इसी साल फरवरी महीने में लॉन्च करने की पूरी तैयारी में लगी हुई है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है, मगर कुछ रिपोर्ट के मुताबिक यह बाइक फरवरी के 17 या 18 तारीख तक आने की संभावना है।
अब यह जानकारी कितनी सही है, इस बात का पता अब कंपनी के द्वारा ही पता चलेगा।
Aprilia Tuono 457 Price in India
इस बाइक से जुड़ी सभी जानकारी जानने के बाद अब हम आपको इसकी कीमत बताने जा रहे है, जो सबसे जरूरी है। आपको बता दे, फिलहाल तो कम्पनी की ओर से कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, की इसकी कीमत 4 लाख रूपये के आस पास देखने को मिल सकती है।
हालांकि, इस बात की भी काफी चर्चा है, कि इस बाइक के लॉन्च होते ही इसकी टक्कर अन्य कंपनियां जिसमें KTM 390, Triumph Speed 400, Harley Davidson 440x, जैसे बाइक्स शामिल है, इन सभी को टक्कर दे सकती है।
यह भी पढ़ें:Triumph Speed Twin 1200 RS हुआ लॉन्च, दमदार इंजन और पॉवरफुल परफॉरमेंस, कीमत है इतनी !