HomeCarAudi RS Q8 Performance जल्द आएगा, दमदार इंजन के साथ, कितनी होगी...

Audi RS Q8 Performance जल्द आएगा, दमदार इंजन के साथ, कितनी होगी कीमत!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Audi कंपनी अपनी शानदार और लग्जरी कारों के लिए दुनियाभर में फेमस है। अब कंपनी ने जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी एक नई लग्जरी कार लॉन्च करने की तैयारी में लगी है, जिसका नाम Audi RS Q8 Performance रखा गया है। ये कार हमें जल्द ही इसी साल देखने को मिल सकता है, जिसका इंतेज़ार कई लोग कर रहे है। कार का लुक दिखने में काफी जबरदस्त और स्टाइलिश लगता है। 

हालाँकि, कंपनी ने इस कार की उतनी अधिक जानकारी शेयर नहीं किया है, लेकिन जितनी भी जानकारी उपलब्ध है, वो सब आप आपको आज इस आर्टिकल में बताने वाले है, जैसे इस कार में कौन-कौन से फीचर्स देखने मिलेंगे, कार का डिज़ाइन दिखने में कैसा है, इसके साथ ही इसमें जो इंजन लगाया जाएगा, उससे कितना पावरफुल परफॉर्मेंस मिलेगा, इन सबके बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे, तो पूरे ध्यान से पढ़ें, ताकि आर्टिकल में बताई गई ये जानकारी आपको अच्छे से समझ आ सके। 

Audi RS Q8 Performance Design 

डिजाइन के मामले में ऑडी की हर कार का डिजाइन लाजवाब और शानदार किया जाता है। इस Audi RS Q8 कार में भी कंपनी वैसी ही जबरदस्त लुक देने वाली है, जिसे देखकर हर कोई इसकी तारीफ करने वाला है। आपको बता दे, यह कार 5 सीट की कैपेसिटी वाली होगी, जिसमें हर सीट को कंपनी ने बेहद ही आरामदायक बनाया है, ताकि बैठने में लोगों को कोई दिक्कत ना आए। 

इस कार के आगे आपको सबसे पहले तो LED हेडलाइट्स और OLED टेललाइट्स दोनों ही लगे हुए है। साथ ही इसमें 22 इंच के अलॉय व्हील्स लगाया गया है, जो कार का लुक और भी आकर्षक बनाता है। 

Audi RS Q8 Performance Features & Specifications

इस ऑडी कार में बेहद ही कमाल के ढेरों फीचर्स देखने को मिलता है। फिलहाल कंपनी ने कार में मौजूद फीचर्स की अधिक जानकारी शेयर नहीं किया है। लेकिन ऐसा बता जा रहा है, इसमें आपको डुअल स्क्रीन स्टेप, क्रूज कंट्रोल, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स होने की संभावना हो सकती है। 

साथ ही इस कार में आपको एक बड़ा सा पैनोरमिक सनरूफ भी देखने को मिलता है। इन सबके अलावा भी इसमें कई फीचर्स मौजूद है, जिसका खुलासा कम्पनी कार को लॉन्च करते वक्त ही लोगों को बताएगी, जिसका लोगों को इंतेज़ार है। 

Audi RS Q8 Performance Engine 

Audi कंपनी की कारें जितनी फेमस अपने आकर्षक डिज़ाइन के लिए है, उससे कही अधिक इनके कारो में पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कार को दमदार परफॉरमेंस देने में मदद करता है। अगर बात करे इस Audi RS Q8 Performance कार के बारे में तो इसमें 4.0 लीटर का ट्विन-टर्बो V8 इंजन देखने को मिलता है। इसमें 3998 cc का पावरफुल पेट्रोल इंजन लगाया गया है। यह इंजन लगभग 591 bhp की पावर और 800 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। 

कंपनी दवा करती है की यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड सिर्फ 3.6 सेकंड में पकड़ सकती है, इससे आप इसमें मौजूद इंजन कितना अधिक पावरफुल है, इसका अंदाज़ा लगा सकते है। इसके अलावा इसकी टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रतिघंटा है, इससे यह साफ़ पता लग जाता है,की इसमें लगा इंजन कितना पॉवरफुल है।  

Audi RS Q8 Performance Price in India 

हमने आपको इस Audi RS Q8 Performance से जुड़ी हर जानकारी दी है, की ये कार में क्या फीचर्स देखने मिल सकता है, साथ ही इसमें लगा इंजन कितना पावरफुल है, ये अच्छे से हमने समझ लिया है। अब हम बात करेंगे, इस ऑडी कार की कीमत तो, जो आपके लिए पता होना सबसे जरूरी है। हालांकि, कंपनी ने इसका सटीक अकड़ा नहीं बताया है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए हो सकती है। याद ये हमने आपको ex showroom price बताया है।

आपके शहर में मौजूद ऑडी शोरूम में कीमत में थोड़ा बहुत बदलाव देखने मिल सकते है, इसलिए सही जानकारी जानने के लिए आप एक बार इनके शोरूम में जरूर जाए, ताकि आपको इस बारे में आपको अच्छे से जानकारी मिल सके।अगर आप इसे बुक करना चाहते है, तो इसके लिए आपको 5 लाख रूपये की बुकिंग राशि पहले कंपनी को देना पड़ेगा, जिसके बाद आपकी ये कार बुक हो जाएगी। बताया जा रहा है की कंपनी अपनी इस कार को इसी साल 17 फरवरी की तारीख को लॉन्च कर सकती है। आपकी जानकारी के लिए, बता दे की ऑडी कंपनी ने अपनी इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki e Vitara जल्द होगा लॉन्च, दमदार फीचर्स से भरपूर, जाने इसकी कीमत!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
sudhir
sudhirhttp://motorshala.com
My name is S.Kumar, and I am a web developer. I Have 2 years of experience and this is my website on which I keep posting posts related to automobile, tech, government schemes, and jobs
RELATED ARTICLES

Most Popular