जापानी की कार निर्माता कंपनी Honda मोटर्स की भारत में कई कारें बिक रही है, मगर फिलहाल उन सबकी सेल्स उतनी अच्छी नहीं है। इसलिए कम्पनी ने अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए इसी साल एक नई हाइब्रिड SUV लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है, जिसको लेकर लोग काफी ज्यादा उत्साहित है। आपको बता दे, की ये एक मिड साइज SUV होने वाली है, जो जल्द ही भारतीय बाजार में देखने को मिलेगी, जिसका नाम Honda ZR-V Hybrid SUV रखा गया है।
अब सभी लोग यह जानना चाहते है कि इस SUV में कितने तरह के स्मार्ट और एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे, ये SUV का लुक दिखने में कैसा है, गाड़ी का इंटीरियस कैसा दिखता है, इसमें कितना पावरफुल इंजन लगा हुआ होगा, और भी इससे संबंधित हमने आज के इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से बताया है, तो इसलिए आर्टिकल के अंत तक बने रहे ताकि आपको हर जानकारी अच्छे से समझ आ सके।
Honda ZR-V Hybrid SUV Design
होंडा मोटर्स की लॉन्च होने वाली ये कार दिखने में बेहद स्टाइलिश और लग्जरी लगती है। कार में आपको LED हैडलैंप्स, LED DRLs लगे रहेंगे। यह 5 सीटर कैपेसिटी वाली SUV है, जिसमे 5 लोग बिना किसी परेशानी के बैठ सकते है। साथ ही ड्राइवर की सीट और फ्रंट पैसेंजर सीट दोनों को ही आप अपने सुविधा के अनुसार एडजस्ट कर सकते है। इसके अलावा अगर हम कार के पीछे की तरफ जाए तो वहां आपको 1,322 लीटर का अच्छा खासा जगह मिल जाती है, जिसमें आप अपने सामान रख सकते है।
इस कार की लंबाई 4568 mm, चौड़ाई 1898 mm और ऊंचाई 265 mm है और 1620 mm का व्हीलबेस लगा होगा। इसके अलावा लगभग 17 इंच से 19 इंच तक एक अलॉय व्हील भी लगा रहेगा।
Honda ZR-V Hybrid SUV Features & Specifications
इस Honda ZR-V Hybrid SUV में आपको ढेरों कमाल के फीचर्स दिए जाएंगे। सबसे पहले तो कार के डैशबोर्ड की ओर देखने पर आपको 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। एक 10.2 इंच का बड़ा सा फुल डिजिटल ड्राइवर डिसप्ले भी लगा रहेगा। इसके साथ ही थ्री- स्पॉक स्टीयरिंग व्हील और फोन चार्ज करने के लिए चार्जिंग पोर्ट भी मौजूद होगा। साथ ही वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग, रिमोट कीलेस एंट्री, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, जैसे अन्य कई सारे फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिलेगा।
इसके अलावा कार के अंदर आपको बेहतरीन म्यूजिक क्वालिटी का अनुभव मिल सके, इसके 12 स्पीकर हाय क्वालिटी वाले लगे रहेंगे, जो आपको सच में कमाल का ऑडियो एक्सपीरियंस देने वाला है। जबरदस्त एडवांस फीचर्स के अलावा कंपनी ने इसमें कई जरूरी सेफ्टी फीचर्स भी दिए है। इसमें आपको 6 एयरबैग्स और लेवल 2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेगा, जिससे कि ड्राइवर के साथ साथ कार में बैठे अन्य यात्री की जान भी सुरक्षित रहेगी।
Honda ZR-V Hybrid SUV Engine Performance
हमने इस Honda ZR-V Hybrid SUV में क्या क्या फीचर्स देखने को मिल सकते है, वो सब तो समझ लिया अब हम बात करेंगे इस कार में लगने वाला इंजन कितना पावरफुल रहेगा और उसका कैसा परफॉर्मेंस रहेगा, ये भी बताया है। इस कार में काफी पावरफुल इंजन के साथ आएगा, जिसमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर लगी होंगी, जो 181 hp का पावर और 315 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है। कार में इलेक्ट्रिक और पेट्रोल दोनों तरह के इंजन लगे होने के कारण ये दमदार परफॉर्मेंस देगी।
Honda ZR-V Hybrid SUV Launch Date in India
आपको बता दे, होंडा की तरफ से आने वाली ये कार हमें कब तक भारतीय बाजार में देखने को मिलेगी, इसकी जानकारी अब तक कंपनी की ओर से बताया नहीं गया है। मगर कई मीडिया रिपोर्ट्स और एक्सपर्ट का कहना है कि ये SUV इसी साल के अंत तक या फिर अगले साल के शुरुआत में लॉन्च होने की संभावना है। इसके अलावा इस SUV की कीमत भी पता नहीं चल पाई है।
जब तक कंपनी इस बारे में कुछ नहीं कहती है, तब तक बस हम इंतेज़ार ही कर सकते है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस SUV का मुकाबला ह्युंडई टक्सन, टाटा हैरियर और जीप कम्पस जैसी मिड साइज SUV से देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें:Hero Karizma XMR Combat Edition price खरीदने से पहले ज़रूर जानें!