कार निर्माता कंपनी ह्युंडई मोटर्स ने हालही में भारतीय बाजार में अपनी नई कार इसी साल लॉन्च कर दिया है। ये कार कंपनी के काफी लोकप्रिय मॉडल कॉम्पैक्ट सेडान औरा का एक बिल्कुल नया एडिशन है, Corporate Trim. इस नए वर्जन को कंपनी ने Hyundai Aura Corporate Trim का नाम दिया है। कम्पनी ने इसके दो वेरिएंट लॉन्च किए है, पहला पेट्रोल और दूसरा सीएनजी वेरिएंट। इनमें से ग्राहक अपनी पसंद के मुताबिक कोई भी वेरिएंट को खरीद सकते है।
इस कार के लॉन्च होने के बाद अब इसकी जानकारी जानने को लेकर काफी उत्सुक दिख रहे है, सभी जानना चाहते है, कि नई लॉन्च हुई कार में कम्पनी ने क्या क्या बदलाव किए है, साथ ही इसमें किस किस तरह के फीचर्स देखने को मिलेंगे, इसका डिजाइन कैसा होगा, और सबसे जरूरी इसके दोनो वेरिएंट को कीमत पर लॉन्च किया गया है, इन सभी के जवाब आपको आज के इस आर्टिकल में पढ़ाकर मिल जायेगा, तो अंत तक पूरा पढ़े, ताकि इसमें बताई गई हर एक जानकारी आपको अच्छे से समझ आ सके।
Hyundai Aura Corporate Trim Design
अगर हम इस कार के डिजाइन की बात करे तो कार का लुक दिखने में बेहद स्टाइलिश और मॉडर्न लगता है। इसके डिजाइन में कंपनी ने बहुत बदलाव नहीं किया है। कार के बाहर के हिस्से पर आपको “कॉरपोरेट” करके लिखा हुआ मिल जाएगा, जो कि इसे अन्य कारों से काफी अलग दिखाता है।
Hyundai Aura Corporate Trim Features
कंपनी ने इसमें ढेरों सारे कमाल के और लेटेस्ट फीचर्स से कार में देने वाली है, जो लोगों को काफी पसंद आएगा। इनमें कुछ फीचर्स की जानकारी हम आपको आगे बताएंगे। सबसे पहले तो अगर हम देखे इस कार की व्हील्स की तरफ तो इसमें 15 इंच का डुअल टोन स्टील व्हील्स लगे हुए है। वहीं कार के आगे की तरफ, LED DRLs लगा हुआ है, जो कार को और अधिक अट्रैक्टिव दिखाता है। इसमें 6.75 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने मिल जाएगा।
इसके अलावा टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, मैनुअल AC और रियर में AC वेंट और कप होल्डर भी देखने को मिलेगा, साथ ही आर्मरेस्ट भी मौजूद है, इन जैसे कई बेहतरीन फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिल जाएगा। ये तो हमने बात किया है, कार में मौजूद फीचर्स के बारे में अब हम ये बताएंगे, की सुरक्षा के लिए ये कार में कितने प्रकार के जरूरी सेफ्टी फीचर्स दिए जाते है। इसमें सीट बेल्ट अलर्ट, थ्री-प्वाइंट सीटबेल्ट, चार एयरबैग्स, जो कि कार में बैठे सभी यात्रियों को सुरक्षित रखता है। हालांकि, इसमें आपको एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी का फीचर्स देखने नहीं मिलेगा।
Hyundai Aura Corporate Trim Engine Performance
इस ह्युंडई कार में आपको काफी पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा, जो इसे दमदार परफॉर्मेंस देने में मदद करता है। इसमें 1.2 लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाता है। ये 1197cc का इंजन है, जो 83 bhp की पावर और 114 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है। आपको बता दे, ये Hyundai Aura Corporate trim में सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स ही दिया जाता है। ये दोनों वेरिएंट 5 स्पीड मैनुअल ट्रांजिशन गियरबॉक्स के साथ आता है।
अब हम जानेंगे कि इसके CNG वेरिएंट में कितना पावरफुल इंजन लगा है, तो इसमें भी काफी दमदार इंजन लगा है, जो 68 bhp की पावर के साथ 95 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है। इसमें भी आपको पेट्रोल वेरिएंट की तरह ही 5 मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स देखने को मिलेगा।
Hyundai Aura Corporate Trim Price
जैसा कि हमने आपको बताया कि कम्पनी ने Hyundai Aura Corporate Trim की दो वेरिएंट को लॉन्च किया है, पहला पेट्रोल और दूसरा CNG वेरिएंट है। दोनों ही वेरिएंट को अलग अलग कीमत में लॉन्च किया गया है, जो हम आपको बताएंगे। इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.48 लाख रुपये है जबकि सीएनजी वेरियंट की कीमत 8.47 लाख रुपये रखी गई है।
इस बात का ध्यान रहे, की ये कीमत ex showroom price है। आपके शहर में इन सब की कीमत में थोड़ा बहुत फर्क देखने को मिल सकता है। इसकी सटीक कीमत की जानकारी जानने के लिए आप सीधा अपने शहर में स्थित ह्युंडई डीलर में जाकर संपर्क कर सकते है, वहां से आपको इसकी सही जानकारी मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें: Aston Martin Vanquish 2025 सुपरकार जल्द देगा दस्तक, दमदार इंजन और स्मार्ट फीचर्स के साथ, इतनी होगी कीमत!