HomeCarHyundai Creta Electric Car जानिए क्यों हो रही है इतनी चर्चा!

Hyundai Creta Electric Car जानिए क्यों हो रही है इतनी चर्चा!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

कुछ सालों से भारतीय बाजार में बढ़ रहे इलेक्ट्रिक कारों की मांग को देखने हुए कई कंपनियां कार्य कर रही है और नई नई इलेक्ट्रिक कार बाजार में ला रही है। इसी बीच Hyundai कंपनी भी पीछे नहीं है। कंपनी ने हालही में Hyundai Creta Electric Car लॉन्च किया है। इसमें कई सारे एडवांस फीचर्स दिया गया है, साथ ही कार दिखने में बेहद स्टाइलिश भी है, जिसके बारे में लोग और अधिक जानकारी जानना चाहते है, तो इसलिए आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Hyundai Creta Electric Car की पूरी जानकारी जैसे इसका डिजाइन है,

क्या क्या फीचर्स मौजूद है साथ ही इस इलेक्ट्रिक में लगी बैटरी कितनी पावरफुल है, ये सब हमने आपको बताया है, तो इसलिए आर्टिकल को पूरा पढ़े, ताकि पूरी जानकारी आपको अच्छे से समझ आ सके।

Hyundai Creta Electric Car Design

Hyundai Creta Electric Car कार को मॉडर्न लुक देने के लिए इसके डिजाइन पर बहुत ध्यान दिया गया है, जो दिखने में बेहद ही स्टाइलिश और शानदार लगता है, और लोगों को भी ये डिज़ाइन खूब पसंद आ रहा है।  इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जिसमें Android auto और Apple carplay कनेक्टिविटी के ऑप्शन उपलब्ध है। साथ ही वॉयस कंट्रोल फीचर भी है। कार के अंदर आपको 433 लीटर का बड़ा सा बूट स्पेस भी देखने मिलता है, जहां आप अपने सभी सामान रख सकते है।

इस कार की लंबाई 4340 mm, चौड़ाई 1790 mm और ऊंचाई 1655 mm है, जिसका wheelbase 2610 mm का है। इसके अलावा इसमें 17 इंच के alloy wheels लगे हुए है। म्यूजिक सिस्टम के लिए कार में हाय क्वालिटी के 8 स्पीकर भी लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: MG Windsor EV Car Price in India जानिए इसकी रेंज, स्पेसिफिकेशन और कीमत

Hyundai Creta Electric Car Features & Performance

इस इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन तो स्टाइलिश  है ही साथ में फीचर्स भी बहुत कमाल के दिए गए है। इसमें ऊपर की तरफ एक पैनोरमिक सनरूफ लगा हुआ है, जो कार को मॉडर्न और लुक देता है। साथ ही इंजन स्टार्ट और स्टॉप करने का बटन भी मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, वाइस कमांड, एडवांस इंटरनेट फीचर्स, फोन चार्ज करने के लिए वायरलेस चार्जिंग जैसे और भी अनेकों स्मार्ट फीचर्स कंपनी द्वारा दिया गया है। कार में बैठे यात्री की सुरक्षा के लिए कई सेफ्टी फीचर्स मौजूद है, सबसे पहले इसमें 6 एयरबैग्स दिए जाते है, जो सड़क हादसे होने पर हमारी सुरक्षा करता है 

Hyundai Creta Electric Car Battery Range

इस Hyundai Creta Electric Car में आपको दो बैटरी के ऑप्शन मिलता है, पहला 42 kWh और दूसरा 51.4 kWh का। दोनों ही बैटरी सिंगल मोटर इलेक्ट्रिक है। इनमें से 42 kWh वाली बैटरी 390 किलोमीटर तक का रेंज देती है, जो की 133bhp का पावर दे सकती है, जबकि 51.4 kWh वाली बैटरी में 473 किलोमीटर का रेंज मिलता है, जो 169 bhp पावर पैदा करती है। इस इलेक्ट्रिक कार को AC चार्जिंग (11kW) में 5 घंटे का समय लगता है, जिसमें ये 10 से 100% यानी फुल चार्ज हो जाती है, और DC चार्जिंग के जरिये इसकी बैटरी 10 से 80% तक चार्ज होने में सिर्फ 58 मिनट का समय लेती है।

ये कार इलेक्ट्रिक होने के बावजूद रफ़्तार में बहुत तेज़ है, जो की सिर्फ 7.9 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। हालांकि, कम्पनी यह दावा करती है की यह कार लगभग 427 किलोमीटर का रेंज प्रदान करती है, यानी बार इसकी बैटरी फुल चार्ज होने पर यह आराम से  27 किलोमीटर की दूरी बिना किसी परेशानी के तय कर सकती है। 

Hyundai Creta Electric Car Price in India

हमने Hyundai Creta Electric Car के बारे में सभी जानकारी जैसे इसमें मौजूद स्मार्ट और एडवांस फीचर्स, कार का डिजाइन कैसा है, और इसमें जो इलेक्ट्रिक बैटरी लगी है, वो कितना पावरफुल है। ये सब जानने के बाद हम बात करने इस इलेक्ट्रिक Hyundai कार की कीमत के बारे में, तो कम्पनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक कार का 6 वेरिएंट निकाला है, जिसकी कीमत अलग अलग तय की गई है। वेरिएंट के अनुसार कीमत में फर्क देखने मिलता है। तो इसकी कीमत 17.99 लाख रूपये से शुरू हो जाती है जो लगभग 23.40 लाख रुपए तक चली जाती है।

इनमें से आपको जो वेरिएंट लेना हो उसका चयन करके खरीद सकते है। Hyundai कंपनी की यह इलेक्ट्रिक कार के बाजार में लॉन्च होने से कई कंपनियों को तगड़ी टक्कर मिल सकती है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
sudhir
sudhirhttp://motorshala.com
My name is S.Kumar, and I am a web developer. I Have 2 years of experience and this is my website on which I keep posting posts related to automobile, tech, government schemes, and jobs
RELATED ARTICLES

Most Popular