Kia मोटर्स भारतीय बाजार में धीरे धीरे अपनी पकड़ बनाने में लगी है, जिसके लिए कंपनी कुछ ही दिनों में अपनी शानदार कार को लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसका नाम Kia Syros रखा गया है। Kia मोटर्स की ये नई SUV दिखने में बहुत ही स्टाइलिश और प्रीमियम है। कार की खराब सुनते ही लोग अब इसके बारे में जानने को उत्साहित है, इसलिए आज हमने Kia Syros Car से सम्बंधित सभी जानकारी बताने वाले है,
यहां हमने कार में मौजूद सभी लेटेस्ट और स्मार्ट को भी समझाया है। साथ ही कार की परफॉर्मेंस के बारे में बात किया है, और भी कई जरूरी जानकारियां बताई है, ताकि आप अच्छे से समझ सके, तो इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़े।
Kia Syros Car Design
Kia मोटर्स ने कार की डिजाइन बेहतरीन बनाने के लिए काफी मेहनत किया है, कार के अंदर और बाहर दोनों तरफ ही शानदार डिजाइन और लग्जरी लुक देने की कोशिश की गई है। इसमें डुअल पेन पैनोरामिक सनरूफ देखने मिलता है। यह कार 5 सीटर की कैपेसिटी वाला है। कार में आपको अपने सामान रखने में जगहें की कमी न हो, इसके लिए 465 लीटर का बूट स्पेस देखने मिलता है। इसके अलावा कार की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1800 mm और ऊंचाई 1665 mm है। साथ ही 2550 mm का wheelbase भी है।
इसके अलावा इस कार का ग्राउंड क्लियरेंस 190 mm होने से कार को यदि आप थोड़े ऊबड़ खाबड़ रास्तों में भी चलाएंगे तो दिक्कत नहीं आएगी।
यह भी पढ़ें:Skoda Kylaq खरीदने से पहले जाने इसकी कीमत और लाज़वाब फीचर्स
Kia Syros Car Features & Performance
Kia मोटर्स की तरफ से आने वाली इस कार में कई सारे लेटेस्ट और स्मार्ट फीचर्स मौजूद है। सबसे पहले इसके डैशबोर्ड की तरफ देखें तो 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने मिलता है, और इसके साइड में ही 5 इंच का एक और स्क्रीन लगा है, जिससे AC, हीट और वेंटिलेशन कंट्रोल होता है। इसके अलावा इसमें 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट अलार्म सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम जाने कई सारे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलता है। फोन चार्जिंग के लिए कार के आगे और पीछे दोनों तरफ 2 – 2 USB दिया गया है।
इसके अलावा 8 स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम भी लगा है, जिसमें आप अपने पसंदीदा गानों का आनंद ले सकते है। इस कार का ड्राइविंग अनुभव आराम आरामदायक बनी रहे, इसका भी कंपनी ने खूब ख्याल रखा है, ताकि ड्राइवर को गाड़ी चलाते वक्त किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए और वो आराम से अपनी ड्राइविंग करते रहे।
इस कार की सेफ्टी के लिए कई फीचर्स देखने मिलते है, जिसमें इसके फ्रंट में डुअल एयरबैग्स लगे हुए है, और साथ ही लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स मौजूद है, जो इस कार में बैठे सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।
Kia Syros Car Engine
हमने Kia Syros Car में मौजूद सभी प्रीमियम फीचर्स को तो अच्छे से समझ लिया कि कौन सा फीचर्स का क्या कार्य है, अब हम जानेंगे इस कार में लगा इंजन कितना पावरफुल है। तो आपको बता दें, यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों प्रकार के फ्यूल टाइप में मिलेगा। यह कार दो अलग अलग इंजन के वेरिएंट के साथ आएगा। पहला डीजल वेरिएंट 1493 cc का है, जो 114 bhp का पावर जेनरेट कर सकता है। और दूसरा वेरिएंट वाला इंजन 998 cc का है, जो 118 bhp का पावर और 172 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट कर सकता है।
पेट्रोल वेरिएंट वाले का फ्यूल टैंक कैपेसिटी 45 लीटर का है। अगर हम बात करे इसके माइलेज की तो पेट्रोल वेरिएंट मैनुअल का 18.20 kmpl है, जबकि इसका डीजल वेरिएंट से लगभग 17 से 20 kmpl तक का माइलेज मिलता है।
Kia Syros Car Price in India
Kia Syros car के कुल 6 वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा। इन सभी वेरिएंट के अनुसार कंपनी ने अलग अलग कीमतें रखी है। अगर हम बात करे कीमत की तो ये कीमत 9.70 लाख से शुरू होती है, जो 16.50 लाख रुपए तक जाती है। उम्मीद है, की कम्पनी अपने इस कार को इसी साल फरवरी में लॉन्च कर सकती है, हालांकि आपको बता दे, लॉन्च होने के पहले से ही इसकी बुकिंग इसी साल जनवरी से शुरु हो चुकी है।