हालही में Lenovo कंपनी ने अपना लेटेस्ट फीचर्स वाला Lenovo Idea Tab Pro लॉन्च किया है। टैबलेट की सबसे पहली झलक इसी साल आयोजित CES 2025 में देखी गई है, जो अब भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है। टैबलेट दिखने में काफी स्टाइलिश और स्लिम डिजाइन वाला है, तो चलिए जानते है, आज के इस आर्टिकल में Lenovo Idea Tab Pro से जुड़ी हर जानकारी विस्तार से बताएंगे, जैसे टैबलेट में क्या क्या फीचर्स मिलेंगे, इसका प्रोसेसर कितना पावरफुल होगा, और इसकी कीमत क्या है, इन सभी के बार में हम आपको आगे बताएंगे, तो ध्यान से पूरा पढ़ें ताकि अच्छे से समझ आ सके।
Lenovo Idea Tab Pro Design
इस टैबलेट की स्क्रीन 12.7 इंच का LCD पैनल होगा, जिसका रेजोल्यूशन 2,944 x 1,840 पिक्सल की होगी। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है, जिससे टैबलेट इस्तेमाल करते वक्त स्मूथ एक्सपीरियंस मिलता है और पीक ब्राइटनेस 400 nits और पिक्सल डेंसिटी 273 ppi है। इसमें JBL के चार स्पीकर लगे है, जो Dolby Atom को सपोर्ट करता है, जो हाय क्वालिटी साउंड एक्सपीरियंस देता है। और इस टैबलेट में Lenovo Tab Pen Plus को सपोर्ट करता है। टैबलेट का डायमेंशन 291.8×189.1×6.9mm है, जिसका वजन 615 ग्राम का है। साथ ही 2-in -1 कीबोर्ड, और एक Folio Case भी दिया जाता है। टैबलेट में three-point pogo-pin कनेक्टर है, कीवर्ड कनेक्ट करने के लिए।
इसे भी पढ़े :OnePlus Pad 2 Pro Tablet, धांसू फीचर्स के साथ, 10000mAh की तगड़ी बैटरी, लाज़वाब परफॉर्मेंस की ताकत!
Lenovo Idea Tab Pro Specifications
इसमें कई बेहतरीन फीचर्स भी है, इसमें Share Hub, Smart Clipboard और App Streaming, जिसके जरिए आप अपने फाइल्स को दूसरे के साथ आसानी से शेयर कर सकते है। साथ ही इसमें Google Gemini, circle-to-search जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। टैबलेट का कैमरा स्पेसिफिकेशन भी काफी शानदार देखने मिलता है। इसके बैक साइड में 13MP का रियर कैमरा जबकि 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है। साथ ही इसमें टैबलेट में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
Lenovo Idea Tab Pro Processor Performance
इस Lenovo टैबलेट का प्रोसेसर काफी पॉवरफुल है, जिससे इसे तगड़ी परफॉर्मेंस मिलती है। इसमें MediaTek का Dimensity 8300 (4nm) ऑक्टा कोर चिपसेट लगा है, जो Lenovo ZUI 16 पर आधारित है, जो कि एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें एंड्रॉयड के दो OS अपडेट आएंगे, एंड्रॉयड 16 तक और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट भी दिया जायेगा। इसके अलावा ये टैबलेट दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है, पहला 8GB+128GB और दूसरा 12GB+256GB मिलता है।
इनमें से आप अपने अनुसार कोई भी स्टोरेज वेरिएंट चुनकर खरीद सकते है। साथ ही इसमें एक microSD कार्ड का स्लॉट भी है, जिससे आप इसकी मेमोरी को बढ़ा सकते है। इसके अलावा लंबे समय तक बैकअप के लिए इसमें 10,200mAh की बड़ी बैटरी लगाई गई है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला 45W का चार्जर भी मिलता है, जो बहुत जल्दी इसकी बैटरी चार्ज कर देता है।
Lenovo Idea Tab Pro Price
Lenovo कंपनी ने ऑफिशियली टैबलेट को बाजार में लॉन्च कर दिया है, जिसकी घोषणा इसी साल जनवरी में हुई है। बात की जाए, कीमत की तो ₹27,999 इसकी शुरुआती कीमत है। हालांकि, आपको बता दे, स्टोरेज वेरिएंट के अनुसार कीमत भी अलग-अलग रखी गई है। 8GB + 128GB वाले वेरिएंट की कीमत ₹27,999 है, जबकि दूसरा वेरिएंट 12GB + 256GB की कीमत ₹30,999 रखी गई है। फिलहाल, अभी के लिए यह टैबलेट Lenovo के e-store में उपलब्ध है, मगर बताया जा रहा है कि 21 मार्च से अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी, जिसे आप खरीद सकते है।
निष्कर्ष
Lenovo कंपनी की तरफ से आने वाला इस टैबलेट में कई सारे कमाल के फीचर्स उपलब्ध है। अगर आप अपने नॉर्मल इस्तेमाल के लिए किसी अच्छे टैबलेट की तलाश कर रहे है, तो ये Lenovo Idea Tab Pro आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है, जो आपके बजट में भी आ जाएगा, और इसके लेटेस्ट फीचर्स भी आपको खूब पसन्द आयेगा। उम्मीद है, कि जो जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में बताया, उसे पढ़कर अब आपको समझ आ गया होगा, की ये टैबलेट खरीदना आपके लिए सही रहेगा या नहीं।