Mahindra Veero CNG,  हुआ लॉन्च, आकर्षक डिज़ाइन और जबरदस्त फीचर्स, कीमत है इतनी

0
68
Mahindra Veero CNG
images from mahindra
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी में से एक महिंद्रा एंड महिंद्रा की कई वाहने अक्सर आपको रास्तों पर चलती हुई दिख ही जाती है। अब कम्पनी ने इसी साल जनवरी में एक और वाहन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Mahindra Veero CNG रखा गया है। यह एक कमर्शियल सेगमेंट वाला वाहन है, जिसमें आप कार्गो यानी सामान को एक से दूसरी जगह पर ले जा सकती है। लॉन्च होने के बाद से ही लोगो को इस Mahindra Veero CNG के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ गई है।

 इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस महिंद्रा वाहन से जुडी हर एक जानकारी के बारे में बताने वाले है, की यह वाहन का डिज़ाइन कैसा है, इसमें कितना पावरफुल इंजन लगा हुआ है, साथ ही इसमें कौन कौन से फीचर्स देखने मिलेगा, ये सब जानकारी आपको इस आर्टिकल को पढ़कर मिल जाएगी, तो अंत तक बने रहिये, ताकि आपको अच्छे से बताई गई सभी जानकारी समझ में आ सके। 

Mahindra Veero CNG Design

महिंद्रा कंपनी ने अपने इस कमर्शियल वाहन को काफी बेहतरीन डिज़ाइन किया है, जो इसके लुक को और अधिक स्टाइलिश और आकर्षक बनाता है। इसके आगे की तरफ अच्छा – ख़ासा जगह देखने मिलता है, जहाँ तीन लोगो की सीट है, यानी यहाँ आराम से ड्राइवर के साथ दो लोग और बिना किसी परेशानी के बैठ सकते है।

Mahindra Veero CNG Features & Specifications

इस Mahindra Veero CNG में कई फीचर्स देखने को मिलता है, जो इसे बेहद ही खास कमर्शियल वाहन बनाता है। इसमें आपको फ्रंट में एक रिक्लाइनिंग ड्राइवर सीट मिलती है, और एक TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मौजूद है, जो कमर्शियल सेगमेंट में पहली बार कम्पनी ने दिया है। साथ ही इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडो और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, जैसे अन्य कई फीचर्स दिए गए है। साथ ही महिंद्रा कम्पनी दावा करती है, की इसमें मौजूद एयर कंडीशनर फीचर्स से ड्राइवर काफी ज्यादा राहत का अनुभव करेंगे। इसमें इंजन स्टार्ट- स्टॉप, रिवर्स पार्किग कैमरा जैसे अनेकों बेहतरीन फीचर्स

इसमें देखने को मिलेगा। महिंद्रा की इस कमर्शियल वाहन में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है। आपको बता दे, Mahindra Veero CNG को AIS096 का क्रैश टेस्ट सेफ्टी सर्टिफिकेट भी मिला हुआ है। इसके अलावा इसमें ड्राइवर साइड में एयरबैग्स भी दिया जाता है, जो इस वाहन को और अधिक सुरक्षित बनाता है।

Mahindra Veero CNG Capacity

महिंद्रा की कमर्शियल वाहन को खास तौर पर भारी से भारी कार्गो यानी वस्तु को लोड करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो हर तरह के कार्गो के लिए सही है। यह एक बार में लगभग 1,400 किलोग्राम का कार्गो वजन बिना किसी परेशानी के उठाकर एक से दूसरे स्थान तक ले जा सकता है। इसकी कार्गो लंबाई 3,035 mm है।

Mahindra Veero CNG Engine Performance

 इस Mahindra Veero CNG के बेहतरीन फीचर्स के साथ इसका इंजन परफॉर्मेंस भी लाज़वाब है। यह वहन सीएनजी फ्यूल से चलता है, जिसके लिए इसमें 150 लीटर का CNG टैंक लगा है। इसके अलावा आपातकालीन स्थिति से बचने के लिए इसमें अतिरिक्त 4.5 लीटर का पेट्रोल टैंक भी दिया गया है, जो किसी मुसीबत में आपकी मदद करेगा। इसका इंजन 90 bhp का पावर जेनरेट कर सकता है और 210 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जो कि काफी पावरफुल है, जिससे आप आसानी से कार्गो को एक से दूसरे स्थान पहुंचा सकते है। 

अब अगर हम बात करे इसके माइलेज की तो ये लगभग 19.2 km/kg का मिलता है, जो एक बार फुल करवा लेने पर लगभग 480 किलोमीटर तक का रेंज दे सकता है। और अगर हम इसमें मौजूद पेट्रोल फ्यूल की भी माइलेज माप ले तो ये बढ़कर 500 किलोमीटर तक की दूरी बिना किसी परेशानी के तय कर सकता है, जो कि बहुत अच्छा है।

Mahindra Veero CNG Price in India

हमने Mahindra Veero CNG से जुड़ी सभी जानकारी तो समझ लिया है, जैसे इसमें दिए जाने वाले सभी फीचर्स, इसकी माइलेज, साथ ही इसमें मौजूद इंजन की परफॉर्मेंस, ये सब कुछ जानने के बाद अब बारी आती है इसके कीमत के बारे में जानने की, तो आपको बता दें, इस Mahindra Veero CN को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिनकी कीमत भी अलग रखी गई है।

इसका पहला वेरिएंट का नाम 1.4 XXL SD V2 CNG है, जिसकी कीमत 8.99 लाख रूपये है, जबकि दूसरा वेरिएंट जो कि 1.4 XXL SD V4 (A) CNG है, इसकी कीमत 9.39 लाख रुपए तय किया गया है।  

यह भी पढ़ें: Honda ZR-V Hybrid SUV: जल्द होगा भारत में लॉन्च, तगड़े फीचर्स और शानदार डिजाइन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here