Maruti e vitara car Price in India:इस साल चल रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कई कंपनियों में हिस्सा लिया था। इसमें मारुति कंपनी भी आई थी, जिसमें इन्होंने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार जल्द ही इसी साल लॉन्च करने की तैयारी में है। इस कार का नाम Maruti e vitara car रखा गया है। कम्पनी द्वारा यह जानकारी आधिकारिक रूप से बता दिया है। इस खबर के बाद से ही लोग इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक है।
सभी जानना चाहते है, की ये इलेक्ट्रिक कार डिजाइन में कैसी दिखेगी, इसके अंदर कौन कौन से फीचर्स मौजूद होंगे, साथ ही कार में लगी बैटरी की परफॉर्मेंस कैसी होने वाली है, इन सबके बारे में हमने आपको आज के इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से समझाया है, तो इसलिए पूरे ध्यान से जरूर पढ़ें, ताकि Maruti e vitara car से जुड़ी हर एक जानकारी का आपको अच्छे से पता चल सके।
Maruti e vitara car Desige
Maruti e vitara car का डिजाइन बेहद ही स्टाइलिश और मॉडर्न बनाया गया है, जिसके देखते ही पता लगता है, की कंपनी ने इसपर कितनी मेहनत की है। सबसे पहले हम इस कार के आगे तरफ की डिजाइन को देखते है, जिसमें LED हैडलाइट, DRLs और टेललाइट्स लगी हुई है और कार के अंदर आने पर ऊपर हमे एक बहुत ही शानदार पैनोरमिक सनरूफ देखने मिल जाता है, जो कार के लुक को प्रीमियम और लग्जरी बनाता है। इस कार के अंदर 5 सीट की कैपेसिटी है, जो बैठने में काफी ज्यादा आरामदायक बना है और आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी। इसके अलावा इसमें 19 इंच का अलॉय व्हील भी लगे हुए है।
Maruti e vitara car Features & Performance
इस इलेक्ट्रिक कार का जितना बेहतरीन और शानदार डिजाइन है, उतना ही कंपनी ने इस कार में अनेकों स्मार्ट और एडवांस फीचर्स भी दिए है, जो हम आपको अच्छे से बताएंगे। कार के डैशबोर्ड की देखें तो हमें सबसे पहले 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने मिलता है, जिसके साथ एक बड़ा सा 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम भी लगाया गया है। इस कार में फ्रंट और रियर दोनों ही तरफ पार्किंग सेंसर देखने मिलता है। इसके अलावा इसमें एक 360 डिग्री कैमरा लगा है और कार का टायर प्रेशर मापने के लिए टायर प्रेशर मॉनिटर भी दिया गया है, जिससे आप यह जान पाएंगे कि आपके कार के टायर की प्रेशर इस वक्त कितनी है।
कार की ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसमें 3 ड्राइविंग मोड्स दिए है, पहला Eco, दूसरा Normal और तीसरा Sport मोड है, कार ड्राइवर अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी मोड्स को चुनकर कार चला सकते है। फोन चार्ज करने के लिए वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। कार में अनेकों स्मार्ट फेयर्स तो दिए ही गए है, साथ ही सुरक्षा का भी ख़ास ध्यान रखा गया है, जिसके लिए कार में कई जरूरी सेफ्टी फीचर्स देखने न जाते है। सबसे पहले तो इसमें 7 एयरबैग्स दिए गए है, ताकि कार में बैठे सभी यात्रियों की जान सुरक्षित रह सके, और Level 2 ADAS दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: MG Windsor EV Car Price in India जानिए इसकी रेंज, स्पेसिफिकेशन और कीमत
Maruti e vitara car Range
यह इलेक्ट्रिक कार दो बैटरी ऑप्शन के साथ आने वाली है। पहला 49 kWh होगा, जो 142 bhp का पावर दे सकता है और दूसरा 61 kWh का रहेगा, जो 172 bhp तक का पावर जेनरेट कर सकती है। मारुति कम्पनी का यह दावा है कि इस इलेक्ट्रिक को एक बार फुल चार्ज करने पर इससे आप लगभग 500 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय कर सकते है, यानी अब यदि आपको लंबी दूरी तक भी जाना हो तो बिना किसी परेशानी के आप जा सकेंगे।
Maruti e vitara car Price in India
इस इलेक्ट्रिक कार में मौजूद सभी फीचर्स और इसका डिजाइन कैसा है, ये सब की जानकारी अच्छे से समझने के बाद हमारे लिए अब इस Maruti e vitara car price के बारे में भी जानना उतना ही जरूरी है। आपको बता दें, कंपनी इस कार के कई वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। हर वेरिएंट के अनुसार सबकी एक अलग कीमत तय की गई है। यह कीमत 17 लाख से शुरु होकर 22.50 लाख रुपए तक जाती है।
हालांकि, बताया जा रहा है कि कम्पनी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को इसी साल के मार्च में लॉन्च कर सकती है। बाजार में इस कार के आने के बाद इसकी टक्कर अन्य कंपनियां जैसे Hyundai Creta EV और Tata Nexon EV जैसी कंपनियों से देखने को मिल सकती है।