HomeCarMG M9 Electric MPV, दमदार परफॉर्मेंस के साथ जबरदस्त फीचर्स से भरपूर,...

MG M9 Electric MPV, दमदार परफॉर्मेंस के साथ जबरदस्त फीचर्स से भरपूर, इतनी रहेगी कीमत!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

इलेक्ट्रिक वाहनों की भारतीय बाजार में बढ़ती हुए मांग को देखते हुए कई कंपनियां लगातार अपने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही है। इसी बीच अब JSW MG कंपनी ने भी बाजी मारते हुए, जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है। ये कंपनी की पांचवीं इलेक्ट्रिक कार है, जिसे हालही में आयोजित हुई भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कम्पनी ने सबके सामने पेश किया था। कार की डिजाइन लोगों को बेहद पसंद आ रही है, जिसके बाद से लोग अब इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानने को लेकर काफी उत्सुक है।

इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको MG M9 Electric MPV की पूरी जानकारी देंगे, जैसे कार की डिजाइन दिखने में कैसी है, इसमें कितने फीचर्स दिए जाएंगे, इसमें कितना पावरफुल मोटर इंजन देखने मिलेगा, और कंपनी इसे कितनी कीमत पर लॉन्च करेगी, ये सब कुछ हमने बताया है, तो पूरा जरूर पढ़े ताकि अच्छे से आपको पूरी जानकारी समझ आ सके। 

MG M9 Electric MPV Design 

वैसे जब MG M9 Electric MPV को कम्पनी ने पेश किया था, तब लोगों को कार की डिजाइन बहुत शानदार और स्टाइलिश लग रही थी। अब चलिए थोड़ा हम इसके डिजाइन के बारे में अच्छे से जान लेते है, सबसे पहले तो कार के आगे LED DRL लगी है, साथ ही वर्टिकल शेप में लगी LED हैडलाइट कार की डिजाइन और अधिक आकर्षक दिखाती है। कार के सभी पहिए एयरोडायनेमिक डिजाइन है। 

अब बात की जाए, इसकी डाइमेंशनल की तो लंबाई 5,200 mm, चौड़ाई 2,000 mm और ऊंचाई 1,840 mm है। इसका व्हीलबेस 3,200 mm पर है। साथ ही 19 इंच का एलॉय व्हील्स लगा है। 

MG M9 Electric MPV Features 

ये इलेक्ट्रिक कार बेहतरीन और कई स्मार्ट फीचर्स के साथ आता है, जिनमें से कुछ के बारे में हमने आगे समझाया है। कार में लगा पैरामिक सनरूफ कार की लुक को स्टाइलिश बनाता है। इसके अलावा इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट डिस्पले और 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले लगा है। साथ ही 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया जाएगा, जिसे कार के हैंडलबार पर लगे टचस्क्रीन डिसप्ले से कंट्रोल कर सकते है। कार में बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए 12 स्पीकर लगा होगा। इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे कई स्मार्ट फीचर्स मौजूद होंगे।

सबसे खास फीचर यह है कि इसकी सीट में मसाज फीचर है, जिसमें 8 मोड्स दिए गए है, यानी सफर के दौरान अब आप मसाज का भी आनंद उठा सकेंगे। साथ ही कार में 360 डिग्री कैमरा, एम्बिएंट लाइटिंग, जैसे कई स्मार्ट फीचर्स दिया गया है। स्मार्ट फीचर्स के अलावा कई जरूरी सेफ्टी फीचर्स देखने मिलेगा, एयरबैग्स और लेवल-2 ADAS भी होगा, जो कार को सुरक्षित बनाता है। 

MG M9 Electric MPV Battery Performance 

इस इलेक्ट्रिक कार में लगी बैटरी काफी पावरफुल बताई जा रही है। इसमें सिंगल मोटर की 90 kWh की बैटरी लगी होगी। ये बैटरी 244 bhp की पावर के साथ 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकेंगी। इसकी टॉप स्पीड 180 किमी प्रतिघंटा है। कंपनी के मुताबिक, ये बैटरी एक सिंगल चार्ज पर लगभग 430 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी, यानी लंबी दूरी तय करने के लिए यह कार बिल्कुल सही है। इसकी बैटरी 125 kW की DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जो 30% से 80% सिर्फ 30 मिनट में चार्ज कर देती है। इसके अलावा इसके 11 kW की चार्जिंग से 5% से 100% तक चार्ज होने में लगभग 8.5 घण्टों का समय लगता है। 

MG M9 Electric MPV Car Price 

हालांकि, अब तक कंपनी की ओर से इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। मगर कई रिपोर्ट्स में इसकी कीमत का अनुमान लगाया जा रहा है, जिसके मुताबिक MG M9 Electric MPV Car Price  लगभग 65 लाख से 70 लाख रूपये के बीच होने की संभावना है। अब ये अकड़े कितने सही है, इसका पता कंपनी जब कीमत की घोषणा करेगी, तभी पता चल पाएगा। 

MG M9 Electric MPV Launch Date 

अब हम बात करेंगे, इस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी कब तक लॉन्च करेगी। तो आपको बता दे, कम्पनी ने अब तक इसकी तारीख नहीं बताई है, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, की ये इसी साल मार्च महीने में लॉन्च किया जा सकता है। यह कार सभी डीलरशिप को नहीं दी जाएगी। शुरुआत में कंपनी 12 अलग- अलग शहरों के डीलर द्वारा इसकी बिक्री शुरू करेगी। फिर जैसे ग्राहकों की मांग होती है, उसके मुताबिक बाकी के डीलर्स द्वारा बिक्री शुरू की जाएगी। 

यह उम्मीद जताई जा रही है, की इस इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च होने के बाद इसकी सीधी टक्कर Hyundai Ioniq 9, Kia EV9 और BYD Sealion 7 जैसी कारों से देखने को मिल सकती है। अब हालांकि इसका सही पता तो हमें लॉन्च होने पर ही चल पाएगा। 

यह भी पढ़ें:Tata Harrier EV जल्द दिखेगी, स्मार्ट फीचर्स की भरमार, क्या होगी कीमत!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
sudhir
sudhirhttp://motorshala.com
My name is S.Kumar, and I am a web developer. I Have 2 years of experience and this is my website on which I keep posting posts related to automobile, tech, government schemes, and jobs
RELATED ARTICLES

Most Popular