HomePhoneOppo A5 Pro 4G Specifications दमदार परफॉर्मेंस और स्लिम डिजाइन वाला स्मार्टफोन,...

Oppo A5 Pro 4G Specifications दमदार परफॉर्मेंस और स्लिम डिजाइन वाला स्मार्टफोन, कीमत है मात्र इतनी!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Oppo कंपनी ने लॉन्च कर दिया है, अपना लेटेस्ट 4G स्मार्टफोन जो दिखने में बेहद स्टाइलिश और स्लिम है। यह फोन दिखने में बिल्कुल iPhone 16 Pro की तरह लगता है। इसका नाम Oppo A5 Pro 4G रखा गया है। यह 4G स्मार्टफोन कई सारे लेटेस्ट फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आता है। इस आर्टिकल में हम आपको Oppo A5 Pro 4G Specifications की पूरी जानकारी जानेंगे, की इसका डिजाइन कैसा है, कितना स्टोरेज मिलता है, कैमरा क्वालिटी कितनी अच्छी है, और इसमें मौजूद प्रोसेसर कितना पावरफुल है, ये सब कुछ हम इस आर्टिकल में बताने वाले तो चलिए जानते है।

Oppo A5 Pro 4G Design

बात करे इस Oppo A5 Pro 4G के डिज़ाइन के बारे में तो इसमें 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले लगा हुआ है, जो 720×1604 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। इस स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90Hz है, और 1,000 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस भी देखने मिलता है। फोन की स्क्रीन सुरक्षित रहे, इसके लिए कंपनी ने इसमें कोर्निंग गोरीला गिलास का 7i प्रोटेक्शन दिया है, जिससे स्क्रीन टूटने का खतरा बहुत कम हो जाता है।

Oppo A5 Pro 4G Specifications & Features

Oppo के इस लेटेस्ट 4G स्मार्टफोन में ढेरों सारे कमाल के और लेटेस्ट फीचर्स देखने मिलते है, जिनके बारे में हम आपको आगे बताने वाले है। सबसे पहले हम इसके कैमरा स्पेसिफिकेशन की तरफ देखेंगे, तो इसके रियर साइड में 50MP का प्राइमरी सेंसर कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि 8MP का फ्रंट साइड में सेल्फी कैमरा मौजूद है। इसमें हाई-क्वालिटी साउंड के लिए ड्यूल स्टीरियो स्पीकर भी लगाया गया है, जिससे ऑडियो सुनते वक्त आपको बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस मिलता है।

फ़ोन की सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही आपको बता दें की ये फ़ोन IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है और मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD 810H शॉक रेसिस्टेंस का फ़ोन को सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है, जो फ़ोन की मजबूती को दिखाता है। 

Oppo A5 Pro 4G Processor Performance

इसे भी पढ़े:Realme 14 5G Specifications, जल्द होगी लॉन्च, धांसू फीचर्स से भरपूर, जाने कीमत!

इस Oppo A5 Pro 4G में कंपनी ने काफी तगड़ा प्रोसेसर लगाया है, जो फ़ोन को जबरदस्त परफॉरमेंस के साथ स्मूथ एक्सपीरियंस भी देता है। इसमें लगा क्वालकॉम स्नैपड्रगन का 6s 4G Gen 1 प्रोसेसर फोन को दमदार परफॉर्मेंस देने में मदद करता है। ये प्रोसेसर लेटेस्ट एंड्राइड 15 पर आधारित ColorOS 15 पर कार्य करता है। इसके अलावा बात करे इसके बैटरी की तो, इसमें 5,800mAh की बैटरी लगी है, जो फ़ोन को लम्बे समय तक बैकअप देती है और साथ ही 45W का Super VOOC वायर्ड चार्जर का सपोर्ट भी देखने मिलता है, जिससे इसकी बैटरी बहुत तेज़ी से चार्ज हो जाती है।

Oppo A5 Pro 4G Price कितनी है?

हमने Oppo A5 Pro 4G से जुड़े सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को अच्छे से समझ लिया है, अब हम आपको इसकी कीमत बताएंगे, जो जानना सबसे जरूरी है। आपको बता दे, स्टोरेज वेरिएंट के अनुसार फोन की कीमत में फर्क रखा गया है। इसके 8+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹16,300 है, जबकि ₹18,400 में आपको 8+256GB वाला वेरिएंट खरीद सकेंगे। फिलहाल, इस फोन को आप इंडोनेशिया के ई-स्टोर के जरिए खरीद सकते है, जहां इसके कई तरह के कलर ऑप्शन भी उपलब्ध होंगे, जिनमें से आप अपने मुताबिक किसी का भी चयन करके खरीद सकते है।

निष्कर्ष

यह 4G स्मार्टफोन उन लोगों के लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकता है, जिनका बजट बहुत अधिक नहीं है, मगर उन्हें लेटेस्ट फीचर्स से भरपूर एक स्मार्टफोन खरीदना है। उन्हें Oppo A5 Pro 4G Specifications बहुत पसंद आने वाले है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
sudhir
sudhirhttp://motorshala.com
My name is S.Kumar, and I am a web developer. I Have 2 years of experience and this is my website on which I keep posting posts related to automobile, tech, government schemes, and jobs
RELATED ARTICLES

Most Popular