HomePhonePOCO F7 Pro पावरफुल प्रोसेसर और दमदार बैटरी का जलवा, कितनी होगी...

POCO F7 Pro पावरफुल प्रोसेसर और दमदार बैटरी का जलवा, कितनी होगी कीमत!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

POCO कंपनी बहुत जल्द बाज़ार में अपना नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है, जो इसी साल लॉन्च होने की उम्मीद है। इस फोन का नाम Poco F7 Pro रखा गया है। बता दे, ये मॉडल कंपनी के F7 सीरीज का हिस्सा होगा। इस सीरीज में कुल तीन मॉडल – POCO F7, POCO F7 Pro, and POCO F7 ultra है। शुरुआत में कंपनी सिर्फ कुछ चुनिंदा मार्केट में ही फोन को लॉन्च करने की योजना बना रही है, फिर बाद ही इसे बाकी के बाजारों में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले POCO F7 Pro के कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है, जो हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताएंगे।

POCO F7 Pro Display Design

यह फोन दिखने में काफी स्टाइलिश और प्रीमियम लुक के साथ आएगा। अगर हम बात करे POCO F7 Pro के डिजाइन की तो इसमें आपको 6.67 इंच का बड़ा सा OLED डिसप्ले देखने मिलेगा। इसका रेजोल्यूशन 1,440 x 3,200 पिक्सल रहेगा, और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। यानी फोन इस्तेमाल करते वक्त लैग की समस्या नहीं आएगी, जिससे आपको बहुत स्मूथली एक्सपीरियंस मिलेगा। साथ ही फोन अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर्स भी होगा। इसके अलावा डुअल सिम का सपोर्ट भी देखने मिलेगा।

POCO F7 Pro Features & Specifications

इस POCO F7 Pro में कई सारे लेटेस्ट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने मिल जाएगा। इनमें से कुछ के बारे में हम आपको आगे बताने वाले है। फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसके रियर साइड में डुअल कैमरा सेटअप रहेगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस देखने मिलेगा। जबकि फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। ये जानकारी ऑफिशियली नहीं बताई गई है, कुछ रिपोर्ट्स में ये सब जानकारी बाहर आ रही है।

हालांकि, ऐसी बहुत सी जानकारी है, फोन के बारे में, जो आनी बाकी है। कंपनी ने फिलहाल फीचर्स की कोई जानकारी शेयर नहीं की है। हमने जितने भी फीचर्स के बारे में आपको बताया है, वो सभी इंटरनेट में मौजूद कुछ लीक्स रिपोर्ट्स में दिया गया है। अब इन रिपोर्ट्स में कौन कौन सी जानकारी सही है, ये हमें तभी मालूम होगा, जब कंपनी की तरफ से अधिकारिक रूप से कोई जानकारी सामने आएगी।

इसे भी पढ़े :Samsung Galaxy S25 Edge Specifications लॉन्च से पहले लीक, जाने क्या होगी फोन की खासियत, इतनी रहेगी कीमत!

POCO F7 Pro Processor Performance

इस POCO F7 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर देखने मिल सकता है। ये प्रोसेसर फोन को दमदार परफॉर्मेंस देने में मदद करता है। यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा। स्टोरेज के लिए इसमें 12GB का RAM दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार फोन में 5,830mAh की बैटरी देखने मिल सकती है, जिससे फोन को काफी अच्छा बैकअप मिलता है। साथ ही चार्जिंग के लिए 90W का वायर्ड चार्जर सपोर्ट भी दिया जा सकता है, जो फटाफट इसकी बैटरी चार्ज कर देता है। इसके अलावा फोन में डुअल सिम का सपोर्ट भी दिया जायेगा।

POCO F7 Pro Launch Date

आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि Poco F7 सीरीज में तीन मॉडल शामिल है, POCO F7, POCO F7 Pro, and POCO F7 ultra, हालांकि, रिपोर्ट्स के माने तो फिलहाल Poco F7 Pro को भारतीय बाजार में कंपनी लॉन्च नहीं करेगी। सिर्फ Poco F7 को अभी के लिए लॉन्च किया जाएगा। बाकी सीरीज में मौजूद फोन को भारत में कब तक लॉन्च होगा, इसकी अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये POCO F7 Pro पिछले साल नवंबर को चाइना में लॉन्च हुआ Redmi K80 Pro का rebranding version है।

फिलहाल, कंपनी की तरफ से लॉन्च डेट की जानकारी सामने नहीं आई है, मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक POCO F7 Pro को इसी साल शायद से मई या जून के महीने में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन कंपनी द्वारा ऑफिशियली जानकारी आने के बाद ही सटीक तारीख का पता चलेगा।

POCO F7 Pro Price

हालांकि, POCO F7 Pro Price से जुड़ी अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है, मगर इंटरनेट में फैल रहे कुछ लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक देखे तो इसकी अनुमानित कीमत ₹35,000 से ₹40,000 के आस पास बताई जा रही है। अब इन रिपोर्ट्स में अनुमान कितना सटीक है, ये तभी मालूम होगा, जब कंपनी खुद कीमत का ऐलान कर देगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
sudhir
sudhirhttp://motorshala.com
My name is S.Kumar, and I am a web developer. I Have 2 years of experience and this is my website on which I keep posting posts related to automobile, tech, government schemes, and jobs
RELATED ARTICLES

Most Popular