Realme कंपनी बहुत ही जल्द अपना नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लाने की तैयारी में है, जिसकी चर्चा पिछले कई दिनों से हो रही थी। इसका नाम Realme Neo 7x 5G रखा गया है। फोन को JD.com वेबसाइट पर देखा गया है, जहां प्री-ऑर्डर के लिए लिस्टिंग की गई है। लिस्टिंग में इसका मॉडल नंबर RMX5071 बताया जा रहा है। कंपनी इस फोन को China में इसी साल के आखिर में Realme Neo 7 SE के साथ लॉन्च कर सकती है।
ऐसी जानकारी आ रही है, की China में लॉन्च होने के बाद बाकी के देशों के बाजारों में इसे rebranding करके Realme 14 5G के नाम से पेश किया जायेगा। इस फोन के लॉन्च होने से पहले इससे जुड़ी कई जानकारियां सामने आ रही है, जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बताने वाले है।
Realme Neo 7x 5G Design
फोन का डिजाइन काफी स्टाइलिश और मॉडर्न है, साथ ही बहुत स्कीम भी है, जिससे दिखने में ये और भी आकर्षक लगता है। अगर बात करे, फोन के डायमेंशन की तो इसकी लंबाई 163.15 mm, चौड़ाई 75.65 mm और मोटाई 7.97 mm है। इसके अलावा कुल वजन 194 ग्राम है।
Realme Neo 7x 5G Specifications & Storage Options
Realme Neo 7x 5G में आपको कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेगा, जो हम आपको बताएंगे।
सबसे पहले हम बात कर लेते है, इसके डिस्प्ले की तो वो 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले होगा, जो 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आएगा। इस Realme Neo 7x 5G फोन को कंपनी कई अलग- अलग स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च करने वाली है। इसमें 6GB, 8GB, 12GB और 16GB का RAM ऑप्शन होगा, वहीं इंटरनल स्टोरेज में 128GB, 256GB, 512GB और 1TB का ऑप्शन उपलब्ध होगा।
इनमें से ग्राहक अपनी पसंद के मुताबिक स्टोरेज ऑप्शन का चयन कर सकते है। इसके अलावा इसमें 5,860mAh की बैटरी लगाई जाएगी, जिसे एक बार चार्ज करने पर दिनभर आराम से बैकअप देती है। साथ ही 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाता है, जो तुंरत बैटरी चार्ज कर देता है।
Realme Neo 7x 5G Camera Details
अगर आपको मोबाइल फोटोग्राफर का शौक है, तो इसमें काफी बेहतरीन कैमरा सेटअप देखने मिलता है। फोन के रियर साइड में डुअल कैमरा दिया है, जिसमें पहला 50MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का कैमरा मिलता है, वहीं फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। साथ ही फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है, जिससे आप फोन अनलॉक कर सकेंगे। ये फोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है, जो कि Realme UI 6 पर बेस्ड है। इस बार फोन में कंपनी ने Micro SD कार्ड लगाने के लिए स्लॉट भी दिया है, जिससे आप फोन की इंटरनल स्टोरेज बढ़ा सकते है।
Realme Neo 7x 5G Processor Performance
अब अगर हम बात करे इसके प्रोसेसर की तो इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन 6 Gen 4 चिपसेट का पावरफुल प्रोसेसर लगा होगा, जिससे फोन को बेहतरीन
परफॉर्मेंस मिल सके। फोन में चाहे आपको गेमिंग करना हो या फिर कोई मल्टीटास्क ये सभी चीजें आप बड़ी ही आसानी से इसके पावरफुल प्रोसेसर के जरिए बिना किसी दिक्कत के सकते है। इसके अलावा फोन काफी स्मूथ और फास्ट चलेगा।
Realme Neo 7x 5G Launch Date & Price in India
आपको बता दे, Realme Neo 7x 5G को सबसे पहले China में इसी साल 25 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा, फिर अन्य देश के जितने भी बाजार है, वहां पर इसे Realme 14 5G या Realme P3 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। अब इसके सटीक नाम की जानकारी का पता तभी चल पाएगा, जब कंपनी ऑफिशियली इस बारे में जानकारी देगी। फिलहाल, Realme कंपनी की ओर से अब तक इसकी कीमत के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है, मगर इंटरनेट पर कई रिपोर्ट्स फैल रही है, जिसमें इसकी कीमत का अनुमान लगाया जा रहा है।
इन रिपोर्ट्स के मुताबिक Realme Neo 7x 5G Price ₹20,000 से ₹25,000 के आस पास होने की उम्मीद है। लेकिन इसपर आखिर मोहर कंपनी की तरफ से जानकारी आने पर ही लग पाएगा, तब तक हमें बस इसके आधिकारिक ऐलान का इंतजार ही है।