टाटा मोटर्स देश की तीसरी सबसे बड़ी कार कंपनी में से एक है, जिनपर देशभर के करोड़ों लोगों का भरोसा है। कंपनी की हर गाड़ी बेहतरीन होती है। इसी भरोसे को कायम रखने के लिए कंपनी अब अपनी एक नई SUV लॉन्च करने की तैयारी में लग चुकी है, जिसका नाम Tata Curvv Dark Edition रखा गया है। कार में आपके कई स्मार्ट और कमाल के फीचर्स देखने मिलेंगे।
अब लोगों को इस कार के बारे में जानना है, तो इसलिए इस आर्टिकल में आपको Tata Curvv Dark Car Edition से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले है, जिसमें हम कार में मौजूद फीचर्स, इसका डिजाइन और इसमें लगा इंजन कितना पावरफुल है ये सब हमने बताया है। तो अगर आप अपने लिए एक नई SUV खरीदने की सोच रहे है, तो एक बार आपको Tata Curvv Dark Car Edition की तरफ जरूर देखना चाहिए।
Tata Curvv Dark Edition Design
अगर हम बात करे Tata Curvv Dark Car के लुक और डिज़ाइन के बारे में तो कार दिखने में बेहद ही स्टाइलिश और मॉडर्न लगता है। लोगों की नज़र इस कार से हट ही नहीं रही है। इसमें LED DRLs, LED हैडलैंप्स, LED fog लैंप्स लगे है। इस कार के 6 कलर ऑप्शन उपलब्ध है, जिनमें से आप अपने पसंदीदा कलर का चयन करके खरीद सकते है।
यह एक 5 seater की कैपेसिटी वाली SUV है, जिसकी लंबाई 4.3 मीटर, चौड़ाई 1.8 मीटर और ऊंचाई 1.63 मीटर है। साथ ही 18 इंच का डायमंड कट के डिजाइन वाले अलॉय व्हील लगा हुआ है। कार हल्का सा कर्व डिजाइन से कार का लुक प्रीमियम और लग्जरी लगता है।
Tata Curvv Dark Edition Features & Performance
कंपनी ने इस कार में शानदार फीचर्स के साथ साथ ग्राहकों को दमदार परफॉरमेंस मिल सके, इसका भी अच्छे से ध्यान रखना नहीं भूली है। इसमें एक बड़ा सा सनरूफ देखने मिलेगा, जो वॉयस कमांड से कंट्रोल होता है। साथ ही म्यूजिक सिस्टम के लिए इसमें JBL कम्पनी ने 9 हाय क्वालिटी वाले स्पीकर लगे है, जो म्यूजिक का बहुत अच्छा अनुभव देंगे। इसके अलावा जब बात आती है, कार के सेफ्टी फीचर्स की तो हमें यह बात अच्छे से पता है, की टाटा मोटर्स इस मामले में हमेशा आगे रहती है।
कार में बैठे यात्री अपनी सफर के दौरान सुरक्षित रहे, इसके लिए कम्पनी ने 6 एयरबैग्स लगाया है, जो सड़क हादसों होने पर आपकी जिंदगी बचाने में मदद करती है। इसमें लेवल 2 ADAS भी देखने मिलता है, साथ ही ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे अनेको कमाल के फीचर्स दिए गए है।
Tata Curvv Dark Edition Engine
Tata Curvv Dark Edition में आपको डीजल और पेट्रोल दोनों तरह के इंजन वेरिएंट देखने मिलेगा। इसका पेट्रोल इंजन 1199 cc का है, जबकि ट्रेनों डीजल इंजन 1497 cc का है। इसमें आपको तीन ड्राइविंग मोड (Eco, City और Sport) देखने को मिलेगा। टाटा मोटर्स ने कार को स्टाइल्स और मॉडर्न लुक देने के साथ साथ इसका इंजन भी बहुत पावरफुल बनाया है। अब अगर हम बात करे, कार के माइलेज की कम्पनी के अनुसार ये लगभग 15.32 kmpl देने वाली है। हालांकि अब देखना होगा कि ये अकड़ा कितना सही है।
Tata Curvv Dark Edition Price in India
आपने Tata Curvv Dark Car Edition का शानदार डिजाइन और इसमें मौजूद सारे स्मार्ट फीचर्स को तो समझ लिया, अब हम इसकी कीमत भी जानना जरूरी है। टाटा मोटर्स इस कार के कई वैरिएंट्स लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसके अनुसार सभी की अलग अलग कीमतें भी तय की गई है, जो 10 लाख से शुरू होकर 19.20 लाख रूपए तक जाती है। हालाँकि आपको बता दें, हमने ये ex-showroom की कीमत बताई है। आपके शहर के शोरूम के अनुसार कीमत में फ़र्क देखने मिल सकता है।
हालांकि, कंपनी की तरफ से कार की लॉन्च डेट अब तक नहीं आई है, बस इतना बताया जा रहा है, ये इसी साल लॉन्च होने की संभावना है। इसके अलावा ये भी बताया जा रहा है की टाटा मोटर्स की ये कार लॉन्च होने के बाद कई अन्य कंपनियों की कारों से टक्कर लेने वाली है जिनमें हुंडई क्रेटा नाईट एडिशन, जैसी कारें शामिल है। अब इस बात का पता लॉन्च होने के बाद ही सही से पता चल सकेगा।
यह भी पढ़ें: Maruti e vitara car Price in India फीचर्स, माइलेज और कीमत