HomeCarTata Nexon CNG Red Dark Edition launched, गजब के फीचर्स, कीमत है...

Tata Nexon CNG Red Dark Edition launched, गजब के फीचर्स, कीमत है मात्र इतनी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

देशभर में टाटा मोटर्स की कई वाहने चलती है, और कंपनी समय समय पर नई गाड़ियां लॉन्च करते रहती है। वैसे ही हालही में टाटा मोटर्स ने बाजार में CNG वेरिएंट का एक जबरदस्त SUV मॉडल लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Tata Nexon CNG Red Dark Edition रखा है। यह SUV का लुक दिखने में बेहद ही स्टाइलिश है और कंपनी ने इसमें कई एडवांस फीचर्स भी दिए है। हालांकि, यह SUV दिखने में शानदार और प्रीमियम लुक लगता है, जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है।

 अब लोग CNG वेरिएंट वाले SUV के बारे में जानना चाहते है, जिसकी पूरी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में बताया है, तो पूरे ध्यान से आर्टिकल को पढ़े, जिसमे हमने Tata Nexon CNG Red Dark Edition से हर जानकारी दी है, ताकि आपको अच्छे से समझ आ सके।

Tata Nexon CNG Red Dark Edition का डिजाइन  

इस Red Dark Edition के डिजाइन की जितनी तारीफ की जाए, कम ही लगता है, क्योंकि ये इतना आकर्षक और बेहतर जो है। अगर हम इसके बाहरी डिजाइन की तरह देखे, तो सबसे पहले आगे की तरफ टाटा कंपनी का सिग्नेचर ग्रिल है, और LED DRLs भी दिया गया हैं, जो इस SUV को और प्रीमियम लुक देता है। साथ ही इसके साइड प्रोफाइल में काले कलर का अलॉय व्हील्स भी है। ये सब डिजाइन इस SUV को एकदम स्पोर्टी लुक जैसा दिखाता है। वहीं SUV के पीछे की तरफ जाए तो वहां 328 लीटर का अच्छा- खासा बूट स्पेस मिलता है, जिसमे आप अपने सामान रख सकते है।

अब हम चलते है, SUV के इंटीरियर की ओर जिसपर कंपनी ने स्टाइलिश बनाने के लिए बहुत मेहनत की है, जिसे एक झलक में देखते ही पता चल जाता है। इस Dark Edition SUV को सबसे ख़ास इसकी कार्बन ब्लैक कलर बनाती है, जो दिखने में लाजवाब बेहद ही खूबसूरत लगता है और अपने प्रीमियम लुक के कारण लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

Tata Nexon CNG Red Dark Edition के फीचर्स और परफॉर्मेंस

इस SUV में आपको 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने मिलता है। साथ ही इसमें कई एडवांस फीचर्स जिसमे 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस android auto play और apple Carplay जैसे अनेकों कमाल के फीचर्स मौजूद है। इसके अलावा SUV के अंदर में JBL कम्पनी का 8 स्पीकर वाला दमदार ऑडियो सिस्टम लगा हुआ है, जिसकी क्वालिटी शानदार है जो सफर के दौरान आपको काफी अच्छा अनुभव मिलता है। साथ ही इसमें एक सनरूफ भी दिया गया है। अब अगर हम बात करे, इस SUV के सुरक्षा की तो टाटा मोटर्स अपने सुरक्षित वाहनों के लिए फेमस है।

सुरक्षा के मामले में कंपनी सबसे आगे रहती है। इस SUV में कुल 6 एयरबैग्स मिलते है, जो किसी भी प्रकार का हादसा होने पर आपकी जान बचाने में मदद करेगा और रियर पार्किंग सेंसर भी दिया गया है।

Tata Nexon CNG Red Dark Edition Engine Performance

इस Tata Nexon CNG SUV में 60 लीटर की कैपेसिटी वाला CNG टैंक दिया गया है। कंपनी दावा करती है, की यह SUV लगभग 17.44 km/kg का माइलेज दे सकती है। इस SUV में इंजन में काफी पावरफुल लगा है। इसमें आपको 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड का पेट्रोल इंजन देखने मिलता है, जो 98.5 bhp की पावर और 170 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट कर सकता हैं, जिसमें 6- स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

यह SUV इंजन पेट्रोल और CNG दोनों मोड्स में काम करती है, आप अपने सुविधा के अनुसार किसी भी मोड्स को चुनकर इस SUV को चला सकते है।

Tata Nexon CNG Red Dark Edition की कीमत

हमने Tata Nexon CNG Red Dark Edition में मौजूद जितने भी फीचर्स है, और इसका डिजाइन कैसा है, ये सब जानने के बाद अब हम आपको इसकी कीमत बताएंगे। आपको बता दें, इस SUV को कुल 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जो कि Creative+S, Creative +PS और Fearless +PS है। हर वेरिएंट की कीमत अलग अलग रखी गई है, आपको जो वेरिएंट पसंद आए, उसका चयन करके खरीद सकते है। इस SUV की ex showroom कीमत 12.70 लाख से शुरू होती है, और 13.70 लाख रूपये तक जाती है। इस तरह का SUV वेरिएंट खासकर उन लोगों के सबसे सही है, जिनके स्टाइलिश SUV के साथ कम प्रदूषण करने वाला SUV चाहिए, उनके लिए ये CNG वेरिएंट बिल्कुल सही है।

यह भी पढ़ें:- Skoda Kylaq खरीदने से पहले जाने इसकी कीमत और लाज़वाब फीचर्स

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
sudhir
sudhirhttp://motorshala.com
My name is S.Kumar, and I am a web developer. I Have 2 years of experience and this is my website on which I keep posting posts related to automobile, tech, government schemes, and jobs
RELATED ARTICLES

Most Popular