TVS भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर वहन निर्माता कम्पनियों में से एक है, जिन्होंने हालही में अपनी नई TVS X Electric Scooter की डिलीवरी शुरू हो गई है। ये स्कूटर अगस्त, 2023 में भी लॉन्च कर दिया गया था, जिसके लगभग 1.5 साल बाद अब जाकर कम्पनी इस स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर रही है। फिलहाल, डिलीवरी सिर्फ बेंगलुरु शहर में हो रही है, बाद में बाकी स्थानो पर भी कंपनी शुरू कर देगी।
यह जानकारी सामने आते ही, अब लोग इस स्कूटर की जानकारी जानना चाहते है, इसलिए आज हमने इस आर्टिकल में TVS X Electric Scooter से हर बात बताई है, जैसे स्कूटर का डिजाइन, इसमें लगी बैटरी कितनी पावरफुल है, और इसकी कीमत क्या है, ये सब हमने अच्छे से समझाया है, तो ध्यान से पूरा पढ़ें।
TVS X Electric Scooter Design
यह TVS X Electric Scooter का डिजाइन बहुत ही स्टाइलिश और अधिक मजबूत बनाई गई है, बाकी के इलेक्ट्रिक स्कूटरों के मुकाबले। इसी स्कूटर के सीट के नीचे 19 लीटर की जगह भी मिलती है, जहां आप अपने सामान रख सकते है, और सीट की ऊंचाई 770 mm है। साथ ही इसका व्हीलबेस 1285 mm है।
स्कूटर की ब्रेकिंग सिस्टम बेहतर बनाने के लिए दोनों ओर डिस्क ब्रेक्स लगे है। फ्रंट डिस्क ब्रेक 220 mm का है, जबकि रियर डिस्क ब्रेक 195 mm का है। स्कूटर में सबसे बड़ा बदलाव इसमें लगे इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में देखने मिलता है, जिसमें एंड्रॉयड ऑटो सिस्टम लगा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक दिखने में स्पोर्टी और शानदार लगता है। इसे बनाने में बेहद ही हाय क्वालिटी के एल्युमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल हुआ है, जिसको कंपनी ने ‘TVS Xleton’ फ्रेम नाम रखा है।
TVS X Electric Scooter Features & Specification
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ढेरों फीचर्स की भरमार देखने मिलती है, जो हमने आपको आगे बताया है। सबसे पहले तो इसमें 10.25 इंच का एक बड़ा सा TFT टचस्क्रीन देखने मिलता है, जिसके जरिए आप स्कूटर में मौजूद सभी फीचर्स को कंट्रोल कर सकते है। इसकी स्क्रीन में राइडर अपने अनुसार वॉलपेपर, थीम के साथ प्रोफाइल भी सेट कर सकते है। इसमें लगी स्क्रीन को आप अपनी सुविधा के अनुसार एडजस्ट भी कर सकते है। साथ ही इसमें कई फीचर्स जैसे ओवर स्पीडिंग अलर्ट, स्पीड लिमिट सेट, क्रैश डिटेक्शन,ऑटो-लॉकिंग, जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिया गया है, ताकि आपकी यात्रा सुरक्षित रह सके।
इसके अलावा इसमें लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग, गेम्स, क्रूज कंट्रोल, फॉल अलर्ट, ब्ल्यूटूथ कनेक्टिवी जिससे आप अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते है, इन जैसे अनेकों फीचर्स दिया गया है। साथ में स्कूटर को चोरी होने से बचाने के लिए कंपनी ने anti-theft alarm फीचर्स दिया है।
TVS X Electric Scooter Battery
इस TVS X Electric Scooter Engine में 4.44 kWh की बैटरी लगी हुई है, जिसे अगर अपने एक बार फुल चार्ज कर दिया तो 140 किलोमीटर की रेंज देने का कंपनी दावा करती है। कम्पनी के कहना है कि इसकी बैटरी 0 से 80 प्रतिशत चार्ज लगभग 3 घंटे 40 मिनट में हो जाती है। इस स्कूटर में आपको तीन तरह के राइडिंग मोड्स देखने मिलते है, पहला Xtealth, दूसरा Xtride और तीसरा Xonic, इनमें से आप अपनी सुविधा के अनुसार मोड्स का चयन करके स्कूटर चला सकते है।
रफ्तार के मामले ये इलेक्ट्रिक काफी तेज़ है, तभी बस 2.6 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंच जाती है। और 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार सिर्फ 4.5 सेकेंड में पकड़ लेती है। इस स्कूटर की अधिकतम स्पीड की बात करे तो ये 105 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सड़कों पर भाग सकती है।
इससे आप इस बात का अंदाज़ा लगा सकते है, की इसका इंजन कितना पावरफुल है, जो इसे इतना दमदार परफॉर्मेंस दे रहा है।इसमें ABS भी देखने मिलता है, जिससे कि जब आपकी स्कूटर बहुत स्पीड में तो ब्रेक लगाते वक्त आपका संतुलन सही रहे। इस फीचर्स के साथ ये TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर देश की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर बन चुकी है,, जिसमें ABS फीचर्स है। इसका व्हील 12 इंच का है, जिसके आगे 100 सेक्शन का जबकि पीछे 110 सेक्शन का टायर लगा है।
TVS X Electric Scooter Price in India
हमने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सभी जानकारी तो जान लिया, अब हम बात करेंगे इसकी कीमत के बारे में, तो 2.49 लाख रूपये रखी गई है, जो कि ex-showroom price है। इसी के साथ यह देश की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक स्कूटर बन जाती है। हालांकि, यदि आपके इस स्कूटर को खरीदने का मन बना लिया है, तो इसकी बुकिंग करवा सकते है, जो कम्पनी की ऑफिशियल वेबसाइट से हो जाएगी। साथ ही 5000 रुपए देने पड़ेंगे, बुकिंग प्राइस के तौर पर। स्कूटर बुकिंग होने पर कंपनी आपको संपर्क करके आगे की सारी जानकारी समझा देगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दे, फिलहाल स्कूटर की डिलीवरी सिर्फ बेंगलुरु में हो रही है। कंपनी के मुताबिक धीरे धीरे करके बाकी शहरों में भी इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:Ola Gen 3 Scooter, धाकड़ लुक और जबरदस्त फीचर्स, कीमत होगी इतनी !