जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी Volkswagen की ओर से बहुत जल्द भारतीय बाजार में एक नई SUV की लॉन्चिंग करके धमाकेदार एंट्री करने वाली है। इस SUV का नाम volkswagen tiguan r-line है, जिसको इसी 14 अप्रैल को कंपनी लॉन्च करेगी। मगर लॉन्चिंग से पहले इस अपकमिंग SUV के कुछ जानकारियां सामने आ रही है, जैसे इसमें कौन कौन से फीचर्स होंगे, इंजन कितना पावरफुल होगा, और SUV की डिजाइनिंग कैसी होगी, ये सब कुछ हम आपको इस पोस्ट में विस्तार से बताएंगे, तो चलिए जानते है।
Volkswagen Tiguan R-line इंटीरियर डिजाइन
इस SUV का इंटीरियर डिजाइन बेहद ही स्टाइलिश और मॉडर्न है। SUV के अंदर जाते ही सबसे पहले पैनोरमिक सनरूफ रहेगा। साथ में 15 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा, और 10.25 इंच का बड़ा सा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा रहेगा, जिसके अंदर वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कार प्ले, जैसे कई फीचर्स शामिल होंगे। इसके अलावा SUV में 8 स्पीकर लगे होंगे, जो हाय क्वालिटी ऑडियो प्रदान करेंगे, यानी यात्रा करते वक्त आप म्यूजिक का भरपूर आनंद ले सकेंगे और LED हैडलाइट और टेललाइट्स भी देखने को मिलेगा। साथ में मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल, फोन चार्जिंग के लिए दो वायरलेस चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट देखने मिलेगा।
Volkswagen Tiguan R-line सेफ्टी फीचर्स
कंपनी ने जितना ध्यान SUV की डिजाइनिंग में दिया है, उतना ही इसके सेफ्टी फीचर्स में भी। इसमें सुरक्षा के लिए 9 एयरबैग्स देखने मिलेंगे, यानी ड्राइवर तो सुरक्षित रहेगा ही उसके साथ गाड़ी में बैठे अन्य लोग भी एयरबैग्स के कारण सुरक्षित रहेंगे। इसके अलावा Level – 2 ADAS सेफ्टी फीचर्स दिया जाएगा। इसके चारो व्हील्स में डिस्क ब्रेक लगे है और फ्रंट और रियर दोनों साइड पार्किंग सेंसर फीचर्स भी है। इस SUV के डायमेंशन की बात करे तो इसकी लंबाई 4,539mm, चौड़ाई 1,859mm, ऊंचाई 1,656mm और व्हीलबेस 2,680mm है। साथ ही 19 इंच का डायमंड कट एलॉय व्हील्स भी लगा होगा।
इसे भी पढ़े : New Model Maruti Alto 800 35 kmpl माइलेज के साथ देखे किमत
Volkswagen Tiguan R-line कितना दमदार होगा इसका इंजन
Volkswagen Tiguan R Line में 2.0 लीटर का टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा होगा। ये इंजन SUV को 204 PS की पावर और 320Nm का पीक टॉक जेनरेट करके देगी। इससे SUV को बहुत ही दमदार परफॉर्मेंस मिलने वाला है। साथ ही 7 स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स रहेगा। इसमें 4 मोशन ऑल व्हेल ड्राइव दिया जाएगा, जिस वजह से ये SUV किसी भी प्रकार के सड़क पर आसानी से चल सकेगी।
Volkswagen Tiguan R-line कितनी होगी कीमत
Volkswagen Tiguan R Line SUV को कंपनी 14 अप्रैल को ऑफिशियली लॉन्च करने वाली है, लेकिन इससे पहले ही इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। जिन्हें भी ये SUV खरीदनी है, वो कंपनी के शोरूम जाकर ₹25,000 का टोकन देखकर अपनी SUV की बुकिंग करवा सकते है। बताया जा रहा है, की इस SUV की एस-शोरूम प्राइस लगभग 50 लाख रूपये हो सकती है। हालांकि, ये सिर्फ अनुमानित कीमत है, कंपनी ने अब तक कीमत का खुलासा नहीं किया है, लॉन्चिंग के दौरान ही इसकी जानकारी कंपनी द्वारा मिल जाएगी।
Volkswagen Tiguan R-line किससे होगी टक्कर?
हालांकि, ऐसा बताया जा रहा है कि इस Volkswagen SUV की टक्कर कई कंपनियों के साथ हो सकती है, इसमें MG Gloster और Toyota Fortuner जैसी गाड़ियों शामिल है। इन दोनों गाड़ियों की जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। हालांकि, अब देखना ये होगा कि इनमें से कौन सी गाड़ी जीतती है, और लोग किस गाड़ी को खरीदना पसंद करते है, ये हमें लॉन्च होने के बाद ही साफ साफ पता चल पाएगा।